नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू में करने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. केजरीवाल सरकार मरीजों के लिए दवा से लेकर हॉस्पिटलों में बेड तक पर नजर बनाए हुए है. मरीजों को या उनके परिजनों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी सरकार हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है. सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर्स से कोरोनाकाल में मरीजों को मदद मिल सकती है.
कोरोना हेल्पलाइन नंबर-
दिल्ली सरकार का हेल्पलाइन- 1031
कोरोना संक्रमित लोगों के लिए- 1800111747
दिल्ली कंट्रोल रूम (24*7)
011- 22391014
22302441
22304568
22300012
22300036
राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर- 1075
कोरोना मरीजों की दवाइयों के लिए हेल्पलाइन-
011-22393705 (ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, साउथ सेंट्रल, नई दिल्ली, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट)
011-27100164 (नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली)
दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज में मददगार दवाओं की निगरानी, उनके प्रबंधन समेत कई अन्य जानकारियों के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.
दवाईयों के प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम
कंट्रोल रूम को लेकर कहा गया है कि आम लोगों की मदद केलिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार पूर्व, उत्तर पूर्व, दक्षिण, मध्य, नई दिल्ली और उत्तर जिलों के लिए कड़कड़डूमा मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जबकि उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम और पश्चिम जिलों के लिए लॉरेंस रोड जोनल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है.
शमशान और कब्रिस्तान का हेल्पलाइन
कोरोना के इस भयावह दौर में लोगों को अंतिम संस्कार करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिक्कतों से बचने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से शमशान और कब्रिस्तान के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. नीचे दिए गये नंबरों पर फोन कर अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
निगमबोध घाट- 011-23862948/9350192032/9810043635
पंचमुखी रोड- 9818758737
मंगोलपुरी ईसाई कब्रिस्तान- 9968097505
बुलंद मस्जिद मुस्लिम कब्रिस्तान- 9350685419
Noida Night Curfew: नोएडा में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यू, डीएम ने दिया निर्देश