Coronavirus: गृहमंत्री अमित शाह का हमला, बोेले- जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस
बोले शाह, सदैव ही जनता को गुमराह कर देश और समाज को बांटने की राजनीति करने का प्रयास किया है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस कब अपनी स्वार्थ पूर्ण राजनीति के ऊपर राष्ट्रहित को तरजीह देगी?
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. अमित शाह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की महामारी के वैश्विक संकट से देश की जनता की लड़ाई के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा इस मामले पर भी निकृष्ट राजनीति की जा रही है. उन्होंने कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है.
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस पर जीत की लड़ाई में पूरी दुनिया भारत की तारीफ़ कर रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर विश्व की तमाम महाशक्तियां कोरोना को हराने और इसे ख़त्म करने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी COVID-19 वायरस को हराने के लिए एकजुट हैं, कटिबद्ध हैं लेकिन इस विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस निकृष्ट राजनीति करने से बाज नहीं आ रही.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत रही है. जब भी राष्ट्रहित की बात आई है या देश की एकजुटता की बात आई है तो उसने हमेशा से एक अलग राह पकड़ी है. अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए उसने सदैव ही जनता को गुमराह कर देश और समाज को बांटने की राजनीति करने का प्रयास किया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस कब अपनी स्वार्थ पूर्ण राजनीति के ऊपर राष्ट्रहित को तरजीह देगी?
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को हराने के लिए हर संभव कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में हमें एकजुट होकर इस कोरोना वायरस का मुकाबला करना चाहिए, राजनीति नहीं. पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रोज़मर्रा की ज़रूरत की सभी चीजों को लोगों तक पहुँचाने के लिए सरकार और अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसके लिए पर्याप्त प्रयास कर रही है. किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है, इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ है.
समय-समय पर भारतवासियों ने विषम से विषम परिस्थिति से लड़ने में विश्व के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है. आज पुनः देशवासी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर विश्व को एक नई राह दिखा रहे हैं लेकिन कांग्रेस देशवासियों की लड़ाई को कमजोर करने में लगी हुई है. ऐसी राजनीति से कांग्रेस का भला नहीं होने वाला.
यहां पढ़ें
राज्यों के CM के साथ पीएम मोदी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस, कहा- लॉकडाउन का उद्देश्य कम से कम नुकसान हो
Lockdown: मुंबई में खिलखिला उठी है कुदरत, सड़कों पर निकले मोर और हिरणों के झुंड