नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक अहम फैसला लेते हुए दिल्ली के उन सभी होटल को रिलीज़ कर दिया है, जिन्हें कोविड के इलाज में लगे अस्पतालों के साथ अटैच किया गया था. दिल्ली में कोरोना के सुधरते आंकड़ों, होटल में कोई कोविड मरीज़ ना होने और अस्पतालों में मरीज़ों की घटती संख्या के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस फैसले कि जानकारी दी.
सुधरती स्तिथि को देखते हुए होटल रिलीज़- केजरीवाल
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, "कोविड बेड की संख्या बढ़ाने के लिये कुछ होटल को हॉस्पिटल के साथ अटैच किया गया था. सुधरती स्तिथि को देखते हुए और पिछले कई दिनों से सभी होटल बेड के खाली होने के चलते, इन होटल को अब रिलीज़ किया जा रहा है."
जून के महीने में दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हुई थी जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त बेड का इंतज़ाम करने के लिये ये व्यवस्था बनाई थी. दिल्ली के 40 छोटे-बड़े होटल में करीब 4 हज़ार कोविड बेड बनाने का फैसला लिया गया था, जिन्हें निजी अस्पतालों के साथ अटैच किया गया था.
कोरोना अपडेट: देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख के पार, अबतक 65% ठीक हुए, 2.23% की मौत
कुछ मुख्य होटल जिन्हें अस्पताल के साथ अटैच किया गया था-
- होटल ताज मानसिंह को सर गंगाराम अस्पताल के साथ
- होटल क्राउन प्लाजा, ओखला फेस 1- को बत्रा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ
- होटल सूर्या, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी को इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के साथ
- होटल सिद्धार्थ, राजेंद्र प्लेस को डॉ बीएल कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल के साथ
- होटल जीवितेश, पूसा रोड को सर गंगा राम सिटी हॉस्पिटल के साथ
- होटल शेरेटन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर को मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ
यह भी पढ़ें-
जानिए- राफेल की 1389 km/h की स्पीड होने के बावजूद उन्हें भारत आने में करीब दो दिन क्यों लगे?
Rafale: लड़ाकू विमान राफेल से जुड़े अहम सवाल, जिनके जवाब आपके लिए पेश हैं