नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण की दहशत दिल्ली के गांवों में भी दस्तक दे चुकी है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई कंटेन्मेंट एरिया की लिस्ट में एकलौता गांव दीनपुर है. इस गांव के सील होते ही आसपास के गांव के लोगों में भी दहशत है कि कहीं कोरोना का खतरा उनके गांव में भी कदम न रख दे. इसको देखते हुए दीनपुर के आसपास के गांव के लोगों ने अपने-अपने गांव में आने जाने वाले सभी रास्ते खुद ही सील कर दिये हैं.
इतना ही नहीं गांव के लोग ख़ुद ही पहरा भी दे रहे हैं जिससे कोई बाहरी शख़्स गांव में प्रवेश न कर जाए. रास्तों को लाठी-डंडों और लोहे की बैरिकेडिंग से सील कर दिया गया है. गांववाले इन रास्तों पर अलग अलग शिफ्ट में पहरा देते हैं. कुछ जगह बंद रास्तों पर चेतावनी लगी है कि कोरोना का खतरा है. इस वजह से किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने की इजाज़त नहीं है. बिना पहचान पत्र दिखाए कोई अंदर नहीं जा सकता.
दीनपुर गांव से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर है छावला गांव. करीब 20 हज़ार की आबादी वाला ये गांव आज दहशत में हैं. क्योंकि दिल्ली के रेड ज़ोन वाला दीनपुर गांव यहां से ज़्यादा दूर नहीं है. मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं. गांव में करीब 50 लोगों की टीम तैयार की गई है जो अलग-अलग शिफ्ट में पहरा देती है. यहाँ तक की फेरी लगाकर सब्ज़ी बेचने वाले को भी पास दिया गया है. सिर्फ गांव के अंदर रहने वाले लोग ही पूरे गांव में घूम घूम कर सब्ज़ी बेच सकते हैं. किसी बाहरी के अंदर आने पर यहां सख्त मनाही है.
साथ ही गांववालों ने DM और पुलिस को पत्र लिखकर गांव में सुरक्षा की भी मांग की है. कई बार लोग बाहर निकलने से मना करने पर झगड़ने लगते हैं जिससे विवाद की स्तिथि हो जाती है. गांव में सैनिटाइज़ेशन का इंतज़ाम भी गांववालों ने किया है. गांव के लोगों का कहना है कि प्रशासन की मदद भी उन्हें चाहिए ताकि सुरक्षा और सैनिटाइज़ेशन का काम बढ़ाया जा सके.
दीनपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर कांगनहेड़ी गांव में भी सभी रास्ते बंद हैं. प्लास्टिक के ड्रम, पार्क की कुर्सियां, लकड़ी की बल्लियों से सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. गांव के युवकों ने पहरे की ज़िम्मेदारी संभाली है. सभी आने जाने वालों से पूछताछ होती है. गांववालों का कहना है कि जिस दिन दीनपुर गांव को सरकार ने सील कराया उसी दिन उनके गांव के लोगों ने भी गांव सील करने का फैसला किया. सबने मिलकर सारे रास्ते बंद किए और पहरा देना भी शुरू कर दिया.
गांव के लोग भी डरे हुए हैं कि कहीं कोरोना का संक्रमण किसी बाहरी के आने से उनके गांव में भी न पहुंच जाए. दरअसल दीनपुर दिल्ली के कंटेन्मेंट एरिया के अंतर्गत आने वाला अभी तक एक ही गांव है. इस पूरे गांव को सील कर दिया गया है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यहाँ कोरोना के 4 पॉज़िटिव केस होने की जानकारी है. ऐसे में आसपास के गांव के लोग अपने गांव की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.