कोरोना: भारत में कितने मामले, देशी-विदेशी मरीजों की संख्या, डिस्चार्ज और मौत का आंकड़ा, जानिए- राज्यवार ब्यौरा
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 126 हो गई है.31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की एडवाइज़री राज्यों को दी गई है.
नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने में दुनियाभर के लगभग सभी देश लगे हुए हैं. लेकिन इस वायरस के प्रसार में कमी नहीं आ रही है. लगातार इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना से तीसरी मौत का मामला सामने आया है. मुंबई में दुबई से लौटे 64 साल के शख्स ने दम तोड़ा है. अब देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 126 हो गई है.
जानिए- कोरोना वायरस को लेकर क्या है राज्यवार स्थिति?
आंध्र प्रदेश- 1 दिल्ली- 7 (दो डिस्चार्ज, 1 की मौत) हरियाणा- 15 ( 14 विदेशी) कर्नाटक- 8 ( एक की मौत) केरल- 24 ( दो विदेशी, तीन डिस्चार्ज) महाराष्ट्र- 39 ( 3 विदेशी, 1 की मौत) ओडिशा- 1 पंजाब- 1 राजस्थान- 4 ( दो विदेशी, 3 डिस्चार्ज) तमिलनाडु- 1 तेलंगाना- 4 ( 1 डिस्चार्ज) जम्मू-कश्मीर- 3 लद्दाख- 4 उत्तर प्रदेश- 13 ( 4 डिस्चार्ज)
बता दें कि 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की एडवाइज़री सभी राज्यों को दी गई है. विश्वविद्यालय, जिम, स्विमिंगपुल पर भी नियम लागू होंगे. कोरोना वायरस से मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार कैसे होगा इसकी गाइडलाईन तैयार की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: क्या हर किसी को मास्क पहनना चाहिए? हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की गाइडलाइंस