हैदराबाद: दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. भारत में भी अब तक करीब 170 मामले सामने आए हैं. इसी के मद्देनजर लोगों को घरों से कम निकलने, भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी जा रही है. लोगों को कुछ-कुछ समय पर हाथ अच्छी तरह से धोने की भी सलाह दी जा रही है.
इस बीच तेलंगाना की ट्रैफिक पुलिस ने नायाब तरीका अपनाया है और हाथ साफ रखने के लिए कैंपेन चला रही है. रचकोंडा पुलिस ने एक वीडिया जारी किया है जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी लोगों को हाथ धोने के तरीके बता रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
WHO ने भी सेफ हैंड्स चैलेंज शुरू किया है ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके. डॉक्टर्स का कहना है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना. हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना चाहिए. साथ ही लोगों से हाथ मिलाने से बचना चाहिए.