Coronavirus: विदेश से आए IAS अधिकारी ने तोड़ा नियम, घर में रहने की बजाय केरल से गया बेंगलुरु
कोरोना वायरस के बीच विदेश से लौटने वालों को घर में रहने की सलाह दी गई है. बावजूद इसके केरल के आईएएस अधिकारी नियमों को तोड़ते हुए केरल से बेंगलुरु चला गया.
कोल्लम: सिंगापुर से करीब 10 दिन पहले लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी ने घर में अलग रहने संबंधी नियम का उल्लंघन किया और अपने भाई के साथ रहने के लिए बेंगलुरु रवाना हो गया. प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आईएएस अधिकारी की इस लापरवाही पर राज्य सरकार ने उससे सफाई मांगी है.
जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने बताया कि कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में अलग रहने की सलाह दी गई थी. कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अलग रहना होता है.
उत्तर प्रदेश का यह आईएएस अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर था. उसने मलेशिया और सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी. नासिर ने बताया, "लौटने पर मैंने उन्हें घर में अलग-थलग रहने को कहा. ऐसा लगता है कि वह बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहने के लिए वहां चले गए."
उन्होंने बताया कि इस संबंध में नौकरशाह से राज्य सरकार ने सफाई मांगी है. जिलाधिकारी ने कहा, "हमने उनसे उनका वर्तमान पता और बेंगलुरु की ट्रेवल हिस्ट्री मांगी है. विदेश से केरल लौटने के बाद उनका टेस्ट हुआ था और उनमें कोई लक्षण नहीं थे. उनके परिवार और सुरक्षाकर्मी समेत अन्य निजी स्टाफ को निगरानी में रखा गया है." हालांकि उन्होंने अधिकारी के परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में नहीं बताया और न ही यह बताया कि क्या उन्हें भी घर में अलग रखा गया है.
स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया कि मिश्रा के आस-पड़ोस के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से उनके घर में कोई गतिविधि नहीं होने के बाद अधिकारियों को सूचित किया. संयोग से कोल्लम राज्य का एकमात्र जिला है जहां से अब तक कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के बीच कुछ सकारात्मक पहलू, प्रदूषण हुआ कम, भौतकिवादी दौर में भी लोग बन रहे हैं एक दूसरे के मददगार लॉकडाउन: नागरिकों को रिलीफ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार करेगी आधार का इस्तेमाल