कोरोना वायरसः आईसीएमआर ने संक्रमण के संपर्क में आई आबादी का पता लगाने के लिए देशभर में सीरो-सर्वेक्षण की योजना बनायी
देशभर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आईसीएमआर ने कहा कि कोरोना वायरस के संपर्क में आई आबादी का पता लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी सीरो-सर्वेक्षण कराया जाएगा.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना का स्वरूप तेजी से फैलता जा रहा है. इसके प्रभाव को कम करने और संक्रमण को रोकने के लिए आईसीएमआर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के संपर्क में आई आबादी का पता लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी सीरो-सर्वेक्षण कराया जाएगा.
आईसीएमआर की ओर से बताया गया कि ऐसा ही एक सर्वेक्षण मई में किया गया था, जिसके नतीजे अभी जारी होना बाकी हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) सीरो-सर्वेक्षण करेगा, जिसके तहत लोगों के खून के नमूने की जांच करके शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होने के बारे में पता लगाया जाएगा. इससे यह पता लग सकेगा कि कितने लोग वायरस संक्रमण की जद में आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने बृहस्पतिवार को कहा कि आईसीएमआर द्वारा मई में आयोजित किए गए सीरो-सर्वेक्षण के अंतिम नतीजे की प्रक्रिया अभी चल रही है जोकि मध्य अप्रैल के संक्रमण पर केंद्रित था.
उन्होंने कहा, 'निकट भविष्य में, आईसीएमआर एक राष्ट्रव्यापी अनुवर्ती (फॉलोअप) सीरो-सर्वेक्षण की योजना बना रहा है जैसा कि पहले मध्य अप्रैल में संक्रमण की जद का पता लगाने के लिए आयोजित किया गया था.'
बता दें कि भारत में गुरुवार को कोरोना मरीजों कुल संख्या 7,67,296 है. जिसमे 2,69,789 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है. वहीं इस संक्रमण से 4,76,377 ठीक हुए है. भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.75% है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से 21129 मौतें हो गई हैं.
भारत में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिला है. यहां अब तक 2 लाख से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए हैं. यहां अबतक 223724 मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है. यहां अब तक 122350 संक्रमित मामले सामने आए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अबतक 104864 मामले देखने को मिले हैं और संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. इसके बाद चौथे स्थान पर गुजरात में अबतक 38333 मामले सामने आए हैं. इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर उत्तर प्रदेश ने जगह बनाई है, यहां अभी तक 31156 संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
इसे भी देखेंः विकास दुबे को कानपुर ला रही है पुलिस, यूपी STF ने पत्नी ऋचा दुबे और बेटे को किया गिरफ्तार
यूपी में 10 जुलाई से इस तारीख तक फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें क्या खुले रहेंगे और क्या बंद?