नई दिल्ली: कोरोना वायरस से दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 25 हजार को पार कर गया है. इस महामारी के चलते दुनिया के लगभग तमाम देश बड़े कदम उठाने को मजबूर हो गए हैं. कई देशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जबकि कई देश लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रहे हैं. स्कूल कॉलेज समेत तमाम ज़रूरी संस्थाएं बंद हो चुकी हैं. इस वायरस की चपेट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आ गए हैं.


भारत में भी कोराना का प्रकोप जारी है. इसके चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. शुक्रवार तक कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 885 हो गया. भारत में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 74 लोग अब तक इस बीमारी को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.


भारत में क्या क्या बदला है
NEET एग्जाम स्थगित, एचआरडी मंत्रालय में हुई बैठक में लिया गया फैसला.


मध्य प्रदेश में आज से शराब की बिक्री बंद.


डीडी भारती पर 28 मार्च से दोपहर 12 और शाम 7 बजे रोज़ाना लोकप्रिय धारावाहिक 'महाभारत' को दोबारा प्रसारित किया जाएगा. रामायण का एलान पहले ही हो चुका है.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के पलायन के मुद्दे पर कुछ मुख्यमंत्रियों से बात की.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से अपने गृह राज्य न लौटने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप वापस लौट आइए, हम आपके लिए सारे इंतजाम कर रहे हैं.


मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अफवाह की वजह से तेजी से विस्थापित हो रहे हैं लोग.


मुंबई में 85 वर्षीय डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है. उन्हें डायबटीज़ भी था. डॉक्टर के दो रिश्तेदार इंग्लैंड से आए थे.


केंद्रीय विद्यालय ने आइसोलेशन सुविधा के लिए अपनी स्कूल बिल्डिंग देने की पेशकश की है.


केरल के मुख्यमंत्री ने बताया है कि आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा को क्वारंटीन में रहने के आदेश का उल्लंघन करने पर सस्पेंड कर दिया गया है. वो विदेश से लौटे थे.


लॉकडाउन के दौरान कोई कमी न आए इसके लिए पिछले चार दिनों में रेलवे ने 1.6 लाख डब्बे, जिसमें एक लाख ज़रूरी चीज़ें शामिल हैं, उसकी सप्लाई की.


केंद्र 10 अप्रैल तक मनरेगा के तहत काम करने वालों के 11,499 करोड़ रुपये की बकाया मज़दूरी राशि दे देगा.


दुनिया में क्या क्या बदला है
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव. सेल्फ आइसोलेशन में गए.


ब्रिटेन की 14 जेलों में 27 कैदियों का कोविड-19 टेस्टे आया पॉजिटिव.


ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक का भी कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव.


रूस में लोगों से घरों में रहने की हो रही है अपील.


रूस में रेस्टोरेंट और कैफे बंद करने की घोषणा.


साउथ अफ्रीक में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का हुआ एलान.


लॉकडाउन को लागू करने के लिए इजराइल ने सेना बुलाई.


वियतनाम ने लोगों के इकट्ठा होने पर लगाई रोक, उड़ानें रद्द की.


राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच उज्बेकिस्तान में कोरोना से पहली मौत की हुई पुष्टि.


चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा- चीन और यूएस को कोरोना से लड़ने के लिए साथ आना होगा.


फिलिपीन्स के साथ होने वाले सैन्य अभ्यास को अमेरिका ने रद्द किया.


स्पेन में मरने वालों का आंकड़ा बढञकर 4,858 तक पहुंचा.


चीन में विदेशी नागरिकों की एंट्री पर रोक.


लॉकडाउन को मंज़ूरी देने के लिए इंडोनेशिया तैयारियों में जुटा.


ब्रिटेन के चीफ मेडिकल ऑफिसर क्रिस विट्टी में दिखे कोरोना के लक्षण, खुद को किया सेल्फ आइसोलेट.


इटली में एक दिन में गई रिकॉर्ड 919 लोगों की जान. मरने वालों का आंकड़ा 9,134 तक पहुंचा.


डोनाल्ड ट्रंप ने फोर्ड और जीएम (जनरल मोटर्स) से तेज़ी से वेंटिलेटर्स बनाने को कहा.


लेबनान: बेरूत एयरपोर्ट ने उड़ानों के स्थगन को 12 अप्रैल तक बढ़ाया.


जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 25 हज़ार को पार कर गया है.


इटली में 3 अप्रैल के बाद भी बंद रहेंगे देशभर के सभी स्कूल.


ये भी पढ़ें:
COVID-19 मामलों के साथ बढ़ा तीसरे चरण का खतरा, सरकार ने तेज की स्वास्थ्य इंतजामों की तैयारी 

कोरोना वायरस के चलते HRD मंत्री के निर्देश पर NEET की परीक्षा स्थगित