नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश और दुनिया में रोज़ाना कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. रोज़ाना हज़ारों पॉजिटिव मामले प्रकाश में आ रहे हैं. दुनियाभर की सरकारें लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है.


कोरोना ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस ने भारत में भी तेज़ी से अपने पैर पसारे हैं. अब तक देश में 606 पॉज़िटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है. मरने वालों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है, जबकि 43 लोग इस गंभीर बामीरा का इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं और अपने घर लौट गए हैं. आइए जानते हैं बुधवार को देश और दुनिया में कोरोना ने क्या क्या बदल दिया.


दुनिया में क्या क्या बदला है
लंदन सिटी एयरपोर्ट को अप्रैल के आखिर तक के लिये बंद कर दिया गया है.


अज़रबैजान ने छुट्टियां चार अप्रैल तक बढ़ा दी हैं.


मिस्र में पर्यटकों से खाली पड़े पिरामिडों की अच्छे से की जा रही है सफाई,


वियतनाम ने चावल निर्यात कोन्ट्रैक्ट्स को 28 मार्च तक के लिए रोक दिया है.


टोक्यो 2020 ओलंपिक के एक साल पोस्टपोन होने के अगले ही दिन अकुआमरीन फुकुशीमा अक्वैरियम में ओलंपिक ज्योति जलाई गई.


कोरोना वायरस से पॉज़िटिव पाए गए प्रिंन्स चार्ल्स.


रूस के राष्ट्रपति ने व्लादिमीर पुतिन ने रशिया के लोगों से घरों में रहने को कहा. संवैधानिक सुधार के लिए होने वाली वोटिंग को पोस्टपोन किया.


अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि कोरोना की वजह से उप सहारा अफ्रीका की ग्रोथ को गहरा झटका लग सकता है.


ईरान ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर की चेतावनी दी.


स्पेन ने कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में चीन को पछाड़ा. इटली के बाद है दूसरे नंबर पर.


यूएन के सेक्रेटरी जनरल एंटोनिया गुटरेस ने कहा कि पूरी मानवता को कोरोना वायरस की महामारी से खतरा है. पूरी मानवता को इससे लड़ना होगा.


जर्मनी की वाइस चांसलर अंजेला मर्केल का दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट भी आया नेगेटिव.


जेरुसलम का Holy Sepulchre चर्च कोरोना वायरस की वजह से बंद हुआ.


यूएस में कोरोना के 54,453 मामले हुए. 737 की मौत


भारत में क्या क्या बदला है
भारत ने मलेरिया की दवाई के एक्सपोर्ट पर बैन लगाया.


देश में 600 के पार पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या, एमपी में वायरस से पहली मौत.


यूपी में 21 दिन के लिए पान-मसाला पर पाबंदी.


एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की कोरोना से प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा.


मुंबई में शनिवार यानी 28 मार्च से शुरू हो जाएगी एपीएमसी मंडी, 31 मार्च तक मंडी प्रशासन ने बंद करने का लिया था फैसला.


कुछ विभागों को छोड़कर, केंद्र और राज्य सरकारों के सरकारी दफ्तर बंद होंगे.


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ को 4 महीने की एडवांस सैलरी देने की घोषणा की.


इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत यूपी की सभी अदालतें अब अनिश्चितकाल के लिए बंद.


कश्मीर में कोरोना वायरस के 4 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. घाटी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 11 हो गई है.


दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 अप्रैल तक अपना कामकाज निलंबित किया. अति आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉनफ्रेंस के जरिए संभव है.


टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ और मैक्सिस इंडिया ने अपने संयंत्रों में 14 अप्रैल तक के लिए अस्थायी तौर पर काम रोक दिया है.


देशभर में टोल टैक्स लेने पर 14 अप्रैल तक के लिए रोक लगाई गई.


कपड़ा मंत्रालय का इमरजेंसी कंट्रोल दफ्तर N 95 मास्क और शरीर ढकने वाले कपड़ों की सप्लाई और प्रोक्शन पर नज़र रखेगा.


मुंबई में भोजन, सब्जियां, किराने की वस्तुएं, बेकरी आइटम जैसी आवश्यक वस्तुओं को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है. इनकी होम डिलीवरी उचित सावधानी के साथ की जा सकती है.


एचआरडी मंत्रालय के दफ्तर तीन हफ्तों के लिए बंद रहेंगे.


दिल्ली में ज़रूरी चीज़ों को पहुंचाने और उससे जुड़ी समस्या को निपटाने के लिए राज्यपाल ने एक आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी को नियु्क्त किया.


जालंधर ज़िले के सभी 898 गांव दस बार सैनिटाइज़ किए जाएगें. इन गांव में 2 लाख 16 हज़ार 897 घर हैं.


बुधवार को कर्नाटक में रिकॉर्ड 10 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. अब संक्रमितों की संख्या हुई 51.


नोएडा में सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक राशन की दुकाने खुली रहेंगी.


898 गाँव दस बार सेनेटाइज़ किए जाएँगे . इन गाँव में 2 लाख 16 हज़ार 897 घर हैं.


ये भी पढ़ें:

COVID-19: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 606 हुई, 43 ठीक हुए | राज्यवार पढ़ें आंकड़े 


स्टडी में दावा- मक्खी से फैल सकता है कोरोना वायरस, अमिताभ बच्चन ने वीडियो में दी जानकारी