नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. लोग भी अब ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. राजधानी दिल्ली में शॉपिंग मॉल, स्कूल से लेकर पब्लिक लोकेशंस बंद कर दिए गए हैं. कोरोना के चलते धार्मिक स्थलों में भी भीड़ कम नज़र आ रही है. इसका असर दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में होने वाली जुम्मे की नमाज़ पर भी दिखाई दिया.  जुम्मे की नमाज़ में इस बार लोगों की संख्या कम नज़र आई.


जुम्मे की नमाज़ इस्लाम में शुभ मानी गई है और जुम्मे को पाक दिन माना गया है. जुम्मा यानी शुक्रवार को होने वाली नमाज़ आज दिल्ली के जामा मस्जिद में अदा तो जरूर की गई लेकिन वहां भी कहीं ना कहीं कोरोनावायरस का असर दिखाई दिया. जुम्मे के दिन खचाखच भरी रहने वाली जामा मस्जिद आज लोग कुछ कम दिखे.


धर्मगुरुओं ने की अपील घर में ही अदा करें नमाज़ 


कोरोना वायरस की दहशत से लगातार लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है. धर्मगुरुओं ने भी लोगों को यही सलाह दी कि वह घरों से ना निकले और घर में ही नमाज़ अदा करें.मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी दिल्ली में 50 लोगों को एक जगह पर इकट्ठा ना होने का आदेश भी जारी किया गया था. जिसके बाद अब लोग खुद से ही सावधानी बरतने के सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं.


जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए शहज़ाद का ये कहना था कि जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं है और अगर जिंदा रहेंगे तभी नमाज अदा कर पाएंगे. सभी धार्मिक गुरुओं ने भी कह दिया है कि घर में ही नमाज़ पढ़े. यहां तक शाही इमाम जामा मस्जिद ने भी हम लोगों से कहा कि जो सुन्नत नमाज में हैं वह आप लोग घर से पढ़ कर आए. तभी इतिहास में आज ऐसा पहली बार हुआ होगा कि नमाज़ इतनी कम समय की थी. मैं धन्यवाद देना चाहूंगा सरकार और पुलिस करके जिनके उठाए गए क़दम काफी कारगर साबित हो रहे हैं. लगातार पुलिस हम लोगों से जुड़ी हुई है और लोगों को समझा रही है.


वहीं जामा मस्जिद में नमाज़ अदा करने आए राजा का भी यही मानना था कि आज भीड़ कम है कोरोना वायरस के खतरे के चलते. उन्होंने कहा कि लोगों में डर है और लोग सावधानी बरत रहे हैं इसीलिए ज़्यादातर लोग घर में ही नमाज़ पढ़ रहें हैं.


सऊदी अरब की मस्जिदों में भी ऐलान


यही नहीं यहां तक सऊदी अरब की मस्जिदों में से भी यह ऐलान हुआ कि लोग नमाज़ घर में ही पढ़ें. देश में करुणा के खतरे बढ़ते हुए भी देश के अलग-अलग इलाकों में धर्म गुरुओं ने पहले ही लोगों को सलाह दी कि नमाज़ घर में पड़ी जा सकती है. जिसको लोगों ने माना और सावधानी बरती.


भारत में लगातार कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच प्रशासन की कोशिश है कि भीड़ कम जुटे. धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है. लोगों को कहा जा रहा है कि वे कम से कम घर से बाहर निकले.


बेंगलुरु: कोविड 19 से संक्रमित बेटे की ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने पर रेलवे ने महिला अधिकारी को किया सस्पेंड

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए बुलाई गई सेना, वाहनों में लदे शवों का फोटो हुआ वायरल