नई दिल्लीः भले ही देश अनलॉक हो गया हो, मगर अभी भी कई जगह ऐसे हैं जहां पर हालात सामान्य नहीं हुए हैं. देशभर के बड़े बाजारों का यही हाल है. इन जगहों पर एक वक्त था जब हजारों की भीड़ हुआ करती थी, मगर आज एक भी खरीदार नहीं दिखते हैं. ऐसा ही हाल है दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट का.
दिल्ली का सबसे व्यस्त बाजार सरोजिनी नगर मार्केट में दुकानें तो सज गई हैं मगर अभी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर वक्त हजारों की भीड़ समेटे ये बाजार आज उजाड़ से लगते हैं. कोरोना का खौफ ऐसा कि एक दो ही खरीदार बाजार में दिखे. जो खरीदार आए भी हैं, वह बहुत मजबूरी में आए हैं. सरोजिनी नगर मार्केट में हर वक्त हजारों की भीड़ रहती थी. मगर आज स्थिति यह है कि इक्का-दुक्का लोग ही यहां दिखाई देते हैं. ज्यादातर दुकानें भी बंद हैं, मगर जो दुकानें खुली हुई भी हैं, वहां पर एक भी खरीदार नहीं है.
इन सब के बीच सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है उन व्यापारियों का जिनका समान धरा का धरा रह गया है. सरोजिनी के एक दुकानदार बताते हैं कि पूरे दिन में 1 से दो खरीदार आ जाएं वही बहुत है. सावधानियां सारी बरतते हैं ताकि बीमारी की चपेट में ना आये. उनका कहना है कि बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है.
यहां आयी हुई एक खरीदार बताती हैं कि बहुत दिनों बाद खरीदारी के लिए आई हैं. वो भी इमरजेंसी है इसलिए. मास्क खरीदने आये एक शख्स ने बताया कि बहुत जरूरी था इसलिये यहां आए. वह भी आने से पहले हाथ पे सैनिटाइजर लगाया और किसी भी चीज को हाथ नहीं लगा रहे हैं.
यहां मौजूद दुकानदार मायूस हैं. एक दुकानदार ने बताया कि कभी कभी तो पूरे दिन कोई नहीं आता. कस्टमर को कपड़े छूने नही देते दूर से ही दिखा देते हैं. अगर कोई बिना मास्क के आया है तो उसको आने ही नहीं देते. हम खुद चाहते हैं कि ज्यादा भीड़ ना हो. मगर इस वक्त एक दो लोग भी नहीं आ रहे हैं. बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. पता नहीं कब तक सब ठीक होगा.
यह भी पढ़ेंः
बड़ी ख़बर: TikTok, UC Browser समेत 59 चीनी एप्स पर हुई डिजिटल स्ट्राइक, भारत ने लगाया बैन
चीनी एप Tik Tok के बैन होने से आखिर यूजर के उस डाटा का क्या होगा?, जानें डिटेल्स