नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के आह्वान पर बुधवार को सेना मुख्यालय को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया. गुरूवार से सेना मुख्यालय में कम से कम स्टाफ आएगा. ये निर्देश सेना की सभी कमांड और डायरेक्टरेट को भी दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, सेना मुख्यालय के सभी डायेरक्टेरट्स में गुरूवार से 5-10 प्रतिशत स्टाफ ही ऑफिस आएगा. यानि हर डायरेक्टरेट में एक अधिकारी और और एक जवान ही ड्यूटी पर आएगा. लेकिन वॉर-रूम और कम्युनिकेशन रूम में स्टाफ को जरूरत के हिसाब से ही काम करते रहेंगे. लगभग यही निर्देश वायुसेना और नौसेना मुख्यालय को दिए गए हैं.
आपको बता दें 23 मार्च से सेना मुख्यालय में मात्र 40 प्रतिशत सैन्य अधिकारी और जवान ही अपने दफ्तर में आ रहे थे. लेकिन गुरूवार से अब कम से कम स्टाफ ही ऑफिस आएगा. ऑफिसर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान वे फोन और इलेक्ट्रोनेकिली मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि सेना की सातों कमांड (कमान) को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे कम से कम स्टाफ के जरिए ऑफिस में काम करेंगे. लेकिन सूत्रों की मानें तो इससे सेना के ऑपरेशन्स में कोई कमी नहीं आएगी. जो यूनिट्स कश्मीर में एंटी-टेरेरिस्ट ऑपरेशन या फिर एलओसी पर तैनात हैं वे सुरक्षा में कोई कमी नहीं करेंगी. क्योंकि पिछले दो दिनों से पाकिस्तानी सेना की तरफ से कई बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है.
सेना के जम्मू (नगरोटा) स्थित प्रवक्ता के मुताबिक, मंगलवार देर शाम एलओसी के पूंछ सेक्टर में केरनी, कस्बा और देगवार चौकियों पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग और मोर्टार दागे गए. हालांकि प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तान के युद्धविराम का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
इस बीच रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ऑर्डेनेन्स फैक्ट्री बोर्ड यानि ओएफबी ने देश के अलग अलग हिस्सों में 258 बेड के आईसोलेशन सेंटर तैयार किए हैं. ये सेंटर वहां तैयार किए गए हैं जहां ओएफबी के प्लांट हैं.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, जबलपुर स्थित व्हीकल फैक्ट्री में 40 बेड का आईसओलेशन सेंटर तैयार किया गया है. इसी तरह 30-30 बेड के सेंटर पश्चिम बंगाल के इशापुर स्थित मैटेल एंड स्टील प्लांट, गन सैल फैक्ट्री काउसीपुर में, खेडकी (पुणे) स्थित एम्युनेशन फैकट्री में बनाए गए हैं.
इसी तरह उत्तर प्रदेश के कानपुर और खमरिया स्थित ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों में भी 30-30 बेड के सेंटर तैयार किए गए हैं. नागपुर के करीब अम्बजहारी ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री में भी 30 बेड का सेंटर बनाया गया है. महाराष्ट्र के अमबरनाथ स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 25 बेड और तेलंगाना के मेडक में 20 बेड का सेंटर तैयार किया गया है. चेन्नई के करीब एवाडी में हेवी व्हीकल फैक्ट्री में भी 20 बेड का आईसोलेशन सेंटर तैयार है.
जानकारी के मुताबिक, ओएफबी ने ये आईसोलेशन सेंटर स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालय के समन्वय के साथ तैयार किए गए हैं. साथ ही स्वास्थय मंत्रालय के अनुरोध पर ओएफबी अब प्रोटेक्शन एक्यूपमेंट और मास्क बनाने की तैयारी कर रही है.
केजरीवाल बोले - पिछले 24 घंटे में दिल्ली में COVID-19 के पांच नए केस आए, कुल 35 मामले हुए