नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सभी प्रमुख राजनीतिक दलों नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संकेत दिए हैं लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा है जिला प्रशासन राज्य सरकारें और विशेषज्ञ लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के सुझाव दे रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता प्रत्येक नागरिक की जान बचाना है. उन्होंने कहा कि आज की बातचीत सकारात्मक और रचनात्मक राजनीति का प्रतिबिंब है, भारत के मजबूत लोकतांत्रिक बुनियाद और सभी के सहयोग के संघीय स्वरूप की पुनर पुष्टि करती है. इस समय देश में सोशल इमरजेंसी के हालात हैं और कड़े फैसले लेने और लगातार सावधानी बरतना समय की मांग है. राज्य जिला प्रशासन और विशेषज्ञ लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के सुझाव दे रहे हैं ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सके. नेताओं ने कई सुझाव दिए हैं. बैठक में लॉकडाउन और उससे आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई है.


आपको बता दें पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली जैसे तमाम राज्य कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इस लॉकडाउन का ऐलान 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में किया था. माना जा रहा था लॉकडाउन की वजह से भारत में मरीजों की तादाद बेहद कम हो जाएगी लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम ने खेल बिगाड़ दिया.


इस कार्यक्रम में 300 विदेशी नागरिकों के अलावा देशभर के 10000 जमातियों ने हिस्सा लिया और बाद में वे देश के अलग-अलग कोनों में वापस लौट गए. इस दौरान इन तब्लीगी जमात के लोगों ने देश भर में कोरोना का संक्रमण फैला दिया अब तक निजामुद्दीन मरकज के जलसे में शामिल हुए दो हजार से ज्यादा जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार करुणा संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार भी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है.


कोरोना के खौफ के बीच राहत भरी खबर, लद्दाख में ठीक हुआ एक और मरीज


बिहार में खुलेंगी मांस-मछली और अंडे की दुकानें , इनके सेवन से कोरोना का खतरा नहीं