नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के कारण इलाज से जुड़ी सुविधाओं के लिए भटकते संक्रमित लोगों और उनके परिजनों की तस्वीरें देश भर से सामने आ रही हैं. ऐसे मुश्किल हालात में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई लोग सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी निजी कोशिशों से मिसाल पेश की है. इन्हीं में से एक अहम नाम है श्रीनिवास बी वी का, जो कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.


मदद अभियान के लिए सोशल मीडिया पर यूथ कांग्रेस ने #SOSIYC हैशटैग जारी किया है. इस हैशटैग के अलावा भी यदि कोई यूथ कांग्रेस या श्रीनिवास को टैग कर मदद मांगता है तो उस तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. दिल्ली स्थित यूथ कांग्रेस के मुख्यालय में एक वॉर रूम बनाया गया है, जहां से सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों से सम्पर्क किया जाता है. 


कर्नाटक से आने वाले यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर देश भर में सैंकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मदद पहुंचा रहे हैं. सोशल मीडिया के अलावा भी लोग फोन पर मदद मांग रहे हैं. श्रीनिवास के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग मदद मांग चुके हैं, इनमें से करीब 5 हजार तक मदद पहुंचाई गई है. ज्यादा लोग प्लाज्मा और रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए भी संपर्क कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक के लिए लोगों को दिक्कत हो रही है और लोग मदद मांग रहे हैं.


अहम बात यह है कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं. दिल्ली में प्लाज्मा की जरूरत पड़ी तो श्रीनिवास ने छत्तीसगढ़ से अपने राष्ट्रीय सचिव मिलिंद गौतम को बुला लिया. वहीं जमशेदपुर के एक शख्स की जान बचाने के लिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेकर अपने कार्यकर्ता मनीष को दिल्ली से भेज दिया. 


शुक्रवार को जब हम यूथ कांग्रेस के दफ्तर में मौजूद थे तभी गाजियाबाद से एक शख्स रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए पहुंचे और इंजेक्शन मिलने के बाद बेहद राहत महसूस किया. 


इसी तरह यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर मदद अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले पिछले साल लॉकडाउन के समय यूथ कांग्रेस ने कई हफ्तों तक जरूरतमंदों तक भोजन, राशन, मास्क आदि पहुंचा कर मदद की थी. एक बार फिर कोरोना से लड़ाई में यूथ कांग्रेस अहम भूमिका निभा रहा है जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं.