चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी दिख रही है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही में कोरोना वायरस के मरीजों में वृद्धि का संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी उपायुक्तों को हर जिले में अगले दो दिनों में 50 या उससे अधिक गांवों (संक्रमण हॉटस्पॉट होने पर) में आइसोलेशन सेंटर खोलने का निर्देश दिया.


बीते 24 घंटे में 165 की मौत


हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के चलते 165 लोगों की जान चली गयी. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 6,075 मरीजों ने जान गंवायी है. बुधवार को 12490 नये मामले सामने आने से राज्य में सक्रमितों की संख्या 6,52,742 हो गयी. खट्टर ने उपायुक्तों से कार्रवाई रिपोर्ट विकास और पंचायत महानिदेशक कार्यालय को सौंपने को भी कहा है.


एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से कदम उठाये जा रहे हैं कि हर कोविड-19 मरीज को उचित इलाज मिले. इसी सप्ताह उन्होंने कहा था कि यह बीमारी बस शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है बल्कि गावों में भी तेजी से पैर पसार रही है.


देश में 2 करोड़ 36 लाख के पार संक्रमितों का आंकड़ा


बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ते हुए दो करोड़ 36 लाख के आंकड़े के पार जा चुकी है. अभी तक देशभर से कुल 2 करोड़ 36 लाख 48 हजार 453 संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से दो लाख 57 हजार से ज्यादा क मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई. वर्तमान में 37 लाख 29 हजार 977 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल अभी तक एक करोड़ 96 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज सफल रहा है.


दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 16 करोड़ के पार पहुंच गया है. कोरोनीा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत से आगे इस लिस्ट में अमेरिका का पहला स्थान है. यहां अभी तक कुल तीम करोड़ 35 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं यहां 5 लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है.


 


इसे भी पढ़ेंः
भारत आबादी के मामले में पूर्वानुमान से पहले ही पड़ोसी देश चीन को छोड़ सकता है पीछे


 


खान मार्केट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी और जमाखोरी के आरोप में गिरफ्तार 4 आरोपियों को मिली जमानत