Corona Cases: कोरोना संकट जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 19 हजार से ज्यादा नए मरीज, 39 लोगों की मौत
Covid-19 In India: देश में संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 26 हजार 357 हो गई.
CoronaVirus In India: देश में कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई 2022 को पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोविड-19 के 19,673 नए मामले सामने आए. इसके बाद अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 19 हजार 811 हो गई है. कोरोना संक्रमण से एक दिन में 39 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,357 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 19,336 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को एक दिन में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई थी. वहीं, संक्रमण से शनिवार को 44 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,312 पहुंच गई थी. वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और संक्रमण से 32 लोगों की मौत हुई थी.
दिल्ली में मिले 1333 नए कोरोना मरीज
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,333 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.39 प्रतिशत हो गई है. हालांकि, इस दौरान 944 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,230 है.
महाराष्ट्र में मिले थे 1,997 नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,997 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,43,519 हो गई. वहीं, संक्रमण से छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,097 पर पहुंच गई है.
हिमाचल में मिले 120 नए मरीज, मचा हड़कंप
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 120 नए केस मिले हैं. फिलहाल यहां कोरोना के 855 एक्टिव केस हैं. लगातार नए मामलों के सामने आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि सभी नए पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर भी रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut ED Raid: घर पर ED छापेमारी के बीच संजय राउत ने किया ट्वीट, कहा - 'मैं मर भी जाऊं तो...'
ये भी पढ़ें: शिवसेना सांसद Sanjay Raut के घर पहुंची ED की टीम, इस मामले में हो रही है पूछताछ