नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस के 76 प्रतिशत मरीज पुरुष हैं, जबकि 24 प्रतिशत महिलाएं हैं. कोविड-19 पर नियमित ब्रीफिंग के दौरान, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के 63 प्रतिशत मरीज 60 साल या इससे अधिक उम्र के हैं और 37 प्रतिशत मामले ऐसे लोगों में हैं जो 40 साल से कम उम्र के हैं.


लव अग्रवाल ने बताया कि ''पिछले 24 घंटों में 693 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं. पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.''


देश में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या 109 है. कल कोरोना से 30 लोग मारे गए. 60 साल से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 साल की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 7 प्रतिशत 40 साल से कम आयु में मौतें हुई हैं.


गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि ''हमने 25,000 तब्लीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को क्वारंटाइन कर दिया है. हरियाणा के 5 गांव जहां वे गए थे उन्हें भी सील कर दिया गया है.''


यह भी पढ़ें-


कोरोना की वजह से सरकार ने शुरू की ये सुविधा, अब PF खाते से कर सकते हैं आपात निकासी