Corona in India: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र देश में मार्च का महीना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. मार्च महीने में हर दिन कोरोना के इस साल एक दिन में रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे हैं. देश में संक्रमण के मामलों में तेजी 21 फरवरी के बाद से शुरू हुई. इससे पहले सभी मानने लगे की अब देश से धीरे-धीरे ही सही लेकिन कोरोना खत्म हो रहा है. लेकिन वर्तमान स्थिति देश को फिर से मुसीबत में डालने वाली है. जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो डराने वाले हैं.


पहले जानिए आज के आंकड़े-




  • पिछले 24 घंटों में- 46 हजार 951 नए मामले सामने आए

  • पिछले 24 घंटों में-  212 लोगों की मौत

  • पिछले 24 घंटों में- 21 हजार 180 लोग ठीक हुए

  • कुल एक्टिव केस- तीन लाख 34 हजार 646

  • कुल मामले- एक करोड़ 16 लाख 46 हजार 81

  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 11 लाख 51 हजार 468

  • कुल मौत- एक लाख 59 हजार 967


बीते हफ्ते कितने बढ़े मामले, कितनी हुई मौत




  • 22 मार्च- 46951 मामले, 212 मौत

  • 21 मार्च- 43846 मामले, 197 मौत

  • 20 मार्च- 40953 मामले, 188 मौत

  • 19 मार्च- 39726 मामले, 154 मौत

  • 18 मार्च– 35871 मामले, 172 मौत

  • 17 मार्च– 28903 मामले, 188 मौत

  • 16 मार्च- 24492 मामले, 131 मौत


बीते एक हफ्ते में दर्ज हुए दो लाख 60 हजार 742 केस


29 फरवरी तक देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 थी. लेकिन आज की तारीख में कुल मामले एक करोड़ 16 लाख 46 हजार 81 हैं. यानि बीते 22 दिनों के अंदर कोरोना के 5 लाख 49 हजार 350 मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से दो लाख 60 हजार 742 केस बीते सात दिन में दर्ज हुए और एक हजार 242 लोगों की मौत हो गई.


मार्च में रिकॉर्ड टूटने लगा


बड़ी बात यह है कि एक फरवरी को देश में कुल 8635 मामले दर्ज हुए थे. इसके बाद 16 फरवरी तक मामले 12 हजार के आस पास हुए. लेकिन 17 फरवरी के बाद नए मामलों में तेजी दर्ज होने लगी और मामले 12 हजार के पार जाने लगे. 28 फरवरी तक भी देश में हर दिन 15 हजार के आसपास मामले दर्ज हो रहे थे. लेकिन मार्च में रिकॉर्ड टूटने लगा.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus India: हर दिन टूटते रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में सामने आए 47 हजार नए मामले, बीते 4 महीने में सबसे ज्यादा


Param Bir Singh Letter Row: नवाब मलिक ने परमबीर सिंह के दावों पर उठाए सवाल, बोले- पद से हटने के बाद आरोप क्यों?