नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 8 राज्य ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस है. वहीं 9 राज्य ऐसे है जहां 50 हज़ार से एक लाख के बीच एक्टिव केस हैं. 19 राज्य ऐसे है जहां 50 हज़ार से कम एक्टिव केस हैं.
मंत्रालय के मुताबिक, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में केस में कमी आ रही है. 22 राज्य में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है. 13 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5 से 15 फीसदी के बीच है. जबकि 1 राज्य में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है. पिछले तीन हफ़्तों में 7 राज्यों में केस और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में 3 मई को सक्रिय मामले 17.13 फीसदी थे, वे अब 12.1 फीसदी रह गए हैं. रिकवरी रेट 81.7 फीसदी से बढ़कर 86.7 फीसदी हो गई है. पिछले 10 दिनों में सक्रिय मामलों और रिकवर मामलों की तुलना करें तो 10 में से 9 दिनों को रिकवर मामले ज्यादा दर्ज़ किए गए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 2 लाख 76 हजार मामले दर्ज़ किए गए हैं. इसमें से 77 फीसदी मामले 10 राज्यों से हैं. उन्होंने जानकारी दी कि अब तक पूरे देश में करीब 18 करोड कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है. इसमें 18-44 साल के बीच के लोगों को अब तक लगभग 70 लाख डोज़ दी गई है.
वहीं आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि अधिक रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाने चाहिए क्योंकि आप तेजी से रिजल्ट पा सकते हैं और फिर मरीजों को जल्दी से आइसोलेट कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट इस महीने के अंत तक 25 लाख है और जून के अंत तक 45 लाख टेस्ट करने का है.