Coronavirus Live Updates: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में लगाएंगे ऑक्सीजन के 44 प्लांट, फ्रांस से इंपोर्ट करेंगे 21 प्लांट

Coronavirus News India Live Updates: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2771 लोगों ने इस खतरनाक महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. वहीं इस समय 28,82,204 एक्टिव मामले हैं. अब तक 14,52,71,186 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Apr 2021 10:06 AM
लोगों की बचाने के लिए कर रहे विस्तार-गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जनता को समझना चाहिए कि हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डॉक्टर्स की कमी है, इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं. लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं. 

गुजरात में अब सभी जिलों में लगेगा नाइट कर्फ्य

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब 29 शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. अभी तक सिर्फ 20 शहरों में ही नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था. इन सभी 29 शहरों में रेस्तरां बंद रहेंगे लेकिन टेक अवे जारी रहेगा. इन शहरों में जिम, क्लब, सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सलून स्पा, APMC बंद रहेंगे.

वैक्सीन की अलग-अलग कीमत पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

देश में कोरोना के बिगडे़ हालातों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि वैक्सीन की अलग अलग कीमतें क्यों सामने आ रही हैं? वैक्सीन की अलग अलग कीमतों पर केंद्र सरकार क्या कर रही है. कोर्ट ने ये भी कहा कि ड्रग कंट्रोलर एक्ट और पेटेंट एक्ट के तहत सरकार को शक्ति हासिल है. केंद्र अपने संसाधनों जैसे सैन्य बल, अर्ध सैनिक बल और रेलवे का इस्तेमाल कैसे कर रहा है. इस पर केंद्र की ओर से कहा गया है कि संसाधनों की सही इस्तेमाल किया जा रहा है.

एक महीने में लगाएंगे 44 ऑक्सीजन प्लांट

केजरीवाल ने कहा कि अगले एक महीने में हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है. उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे. 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं.

अरविंद केजरीवाल ने बैंकॉक से मंगाए ऑक्सीजन टैंकर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से ऑक्सीजन के 18 टैंकर आयात करने का फैसला किया है, ये टैंकर कल से आने शुरू हो जाएंगे. हमनें केंद्र सरकार से इसके लिए वायुसेना के विमान देने का अनुरोध किया और उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है. 

विजयी जुलूस पर रोक के EC के फैसले का बीजेपी ने किया स्वागत

जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां मतगणना के दौरान और बाद में विजयी जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के निर्वाचन आयोग के फैसले का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने स्वागत किया है. नड्डा ने ट्वीट किया, "मैं चुनावी जीत के जश्न समारोहों और जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं. मैंने बीजेपी की सभी प्रदेश ईकाइयों को इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जी-जान से जुटे हैं."

ब्रिटेन से भारत पहुंची वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप

कोरोना की इस संकट की घड़ी में ब्रिटेन से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप भारत पहुंच गई है. इसमें 495 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 120 नॉन-इंवेजिव वेंटिलेटर और 20 मैनुअल वेंटिलेटर शामिल हैं. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं. हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया की फ्लाइट्स पर 15 मई तक लगाया बैन

भारत से आने वाली सभी पैसेंजर फ्लाइट्स पर ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक बैन लगाया दिया गया है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ये ऐलान किया है. कोरोनो से बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है.

चुनावी जीत के जश्न और विजय जुलूस पर EC ने लगाया बैन

कोरोना महामारी के इस संकट के बीच चुनाव आयोग ने 2 मई को चुनावी जीत के जश्न और विजयी जुलूस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. 2 मई को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी के चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में आयोग ने कोरोना संकट को देखते हुए ये प्रतिबंध लगाया है. 

भारत में कोरोना के नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है. वहीं 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2771 लोगों ने इस खतरनाक महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा 2,51,827 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले मामलों में गिरावट जरूर आई है लेकिन हर दिन तीन लाख से ज्यादा सामने आ रहे मामले डराने वाले हैं. वहीं ऐसे में कोरोना से बिगड़ते हालात पर आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए एक स्पष्ट राष्ट्रीय योजना की ज़रूरत बताई है. केंद्र सरकार से 4 बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है. 


सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने जिन चार बिंदुओं (ऑक्सीजन की आपूर्ति, आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति, वैक्सिनेशन का तरीका किस तरह का हो और राज्य में लॉकडाउन का फैसला कौन ले? क्या हाई कोर्ट भी ऐसा आदेश दे सकता है?) पर केंद्र को नोटिस जारी किया है. कोर्ट में सुनवाई दोपहर 12.15 बजे होगी. 23 अप्रैल को मामले की पिछली सुनवाई के दौरान जज खास तौर पर इस बात पर खिन्न नजर आए कि दो दिनों सुप्रीम कोर्ट की मंशा को लेकर वरिष्ठ वकील और तमाम लोगों ने तरह-तरह के आरोप लगाए हैं. 


पीएम मोदी और बाइडेन में हुई चर्चा
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच सोमवार शाम को कोरोना को लेकर चर्चा हुई. जिसमें भारत और अमेरिका के मौजूदा कोरोना संकट के अलावा इससे निपटने के लिए आपसी सहयोग को लेकर बातचीत हुई. करीब आधे घंटे की इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना टीकों के लिए कच्चे माल की आपूर्ति आबाध रहना चाहिए. 


प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन को कहा शुक्रिया
करीब आधे घंटे से अधिक समय तक चले इस फोन कॉल में दोनों नेताओं ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी बात की. इसमें टीकाकरण, दवाओं और स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन को अमेरिका से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. वहीं दोनों नेताओं ने कोविड19 के खिलाफ आपसी वैक्सीन सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया.


ये भी पढ़ें


Coronavirus in India: देश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर आज सुप्रीम सुनवाई, SC ने स्वत: संज्ञान लेकर केंद्र से मांगा है जवाब


पूर्व पीएम वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन, रायपुर के अस्पताल में ली आखिरी सांस

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.