Coronavirus in Jammu Kashmir: जम्मू पुलिस ने चलाया कोरोना रोकथाम अभियान, मास्क नहीं पहनने पर काट रही चालान
Coronavirus in Jammu Kashmir: जम्मू पुलिस शहर में बिना मास्क पहने लोगों का 500 रुपए का चालान काट रही है. पुलिस उन वाहनों पर भी नज़र रखे हुए है, जिन वाहनों में लोग बिना मास्क के बैठे हुए होते हैं.
![Coronavirus in Jammu Kashmir: जम्मू पुलिस ने चलाया कोरोना रोकथाम अभियान, मास्क नहीं पहनने पर काट रही चालान Coronavirus in Jammu Kashmir: Rs 500 fine for not wearing mask in Jammu ANN Coronavirus in Jammu Kashmir: जम्मू पुलिस ने चलाया कोरोना रोकथाम अभियान, मास्क नहीं पहनने पर काट रही चालान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/06200025/jammu-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए अब जम्मू पुलिस एक्शन में है. जम्मू पुलिस ने शहर में कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों को तोड़ने वालों का चालान काटने का अभियान छेड़ दिया है. पूरे देश की तरह ही जम्मू कश्मीर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है.
मास्क नहीं पहना तो कटेगा 500 रुपए का चालान
कोरोना की महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन पहले ही 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर चुका है. इसके बाद अब जम्मू पुलिस ने शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर भर में चालान काटने तेज़ कर दिए है. जम्मू पुलिस शहर में बिना मास्क पहने लोगों का 500 रुपए का चालान काट रही है. पुलिस उन वाहनों पर भी नज़र रखे हुए है, जिन वाहनों में लोग बिना मास्क के बैठे हुए होते हैं.
पुलिस लोगों को कोरोना के खतरे से भी अवगत करवा रही है
जम्मू पुलिस की माने तो इस अभियान को शहर के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस लोगों को कोरोना के खतरे से भी अवगत करवा रही है. पुलिस की माने तो यह चालान लोगो में कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने के लिए कटे जा रहे है, ताकि लोग इस महामारी के प्रति सजग रहे.
वहीं, लोग भी पुलिस की इस कार्यवाही का स्वागत कर रहे हैं. जम्मू में मेडिकल की दुकान कर रहे प्रेम शर्मा के मुताबिक कोरोना का दूसरा चरण तेज़ी से बढ़ रहा है और लोग इस महामारी को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. उनके मुताबिक 500 रुपए चालान काटने की पुलिस की इस पहल से लोगो में कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतने की शिक्षा देगा.
यह भी पढ़ें-
कोरोना का कहर: 24 घंटे में आए 96 हजार नए केस, कल रिकॉर्ड 43 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)