बेंगलुरुः कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,112 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,41,046 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 346 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,884 हो गई.
एक ही दिन में आए संक्रमण और मौत के सबसे ज्यादा मामले
पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में संक्रमण व मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,106 नए मामले सामने आए जबकि 161 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया.
विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में 4,87,288 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि अब तक 12,36,854 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में बुधवार को 26,841 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में बुधवार को 1,55,224 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को दी जा चुकी हैं.
बता दें कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. भारत में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिलहाल अभी तक देशभर में कुल 2 करोड़ 10 लाख 64 हजार 862 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें से अभी तक कुल 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं वर्तमान में 35 लाख 71 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमितों का इलाज हो रहा है. अभी तक कुल एक करोड़ 72 लाख से ज्यादा संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
क्या हवा और जानवरों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है? सरकार ने दिया ये जवाब
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे भी जांच के दायरे में, कस सकता है CBI का शिकंजा