तिरुवनंतपुरम. केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37,199 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,71,183 तक पहुंच गई. इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार को संक्रमण से अधिक प्रभावित जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करना होगा. विजयन ने संवाददाताओं से कहा, "जिन जिलों में संक्रमण का प्रसार अधिक है, हमे वहां संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने के बारे में सोचना होगा." उन्होंने कहा कि फिलहाल किन जिलों में लॉकडाउन लगाया जाएगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
3 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव मामले
मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में शुक्रवार को 17,500 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में 12,61,901 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 3,03,733 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अभीतक 5 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
वहीं, शुक्रवार को कोविड-19 के 49 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,308 तक पहुंच गई. केरल में पिछले 24 घंटे में 1,49,487 नमूनों की जांच की गई. विजयन ने कहा कि सप्ताहांत के प्रतिबंध शनिवार और रविवार को लागू रहेंगे. साथ ही चार से नौ मई तक और अधिक सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी.
इसे भी पढ़ेंः
पहले भी तो राज्य सभा जाते रहे हैं रिटायर्ड जज, फिर क्यों हुआ जस्टिस गोगोई पर विवाद?
अमित शाह ने माना, 'देश के गद्दारों' जैसे बयानों से हुआ दिल्ली चुनाव में नुकसान