मुंबई: देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज हो रहे हैं. राज्य में कल कोरोना के 28 हजार 699 नए केस दर्ज हुए हैं. वहीं कल 132 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस महामारी को मात देकर 13 हजार 165 लोग ठीक भी हुए हैं. बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अबतक कोरोना के 25 लाख 33 हजार 26 केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 53 हजार 589 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी दो लाख 30 हजार 641 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में अबतक 22 लाख 47 हजार 495 लोग ठीक हुए हैं.
धनंजय मुंडे दूसरी बार संक्रमित
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने बताया कि वह कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, उनका स्वास्थ्य ठीक है. यह दूसरी बार है जब सामाजिक न्याय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इससे पहले वह पिछले साल जून में संक्रमित हो गए थे, जब कोरोना वायरस चरम पर था और देश में लॉकडाउन लगा हुआ था.
सीएम उद्धव की पत्नी भी संक्रमित
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने 11 मार्च को यहां सरकारी जे जे अस्पताल में कोरोना वायरस निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी. फिलहाल उन्हें मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ‘वर्षा’ में पृथक-वास में रखा गया है. उद्धव के बेटे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी दो दिन पहले सक्रमित पाए गए थे.
देश के कई राज्यों में कोरोना के दैनिक मामले तेजी से बढ़े हैं. अलग-अलग राज्यों की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन और स्वास्थ्य अधिकारियों से यह जानकारी मिली है. इन राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर है. कल मुंबई में 3,514 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में 5,722 नए मामले सामने आए.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, देशमुख के खिलाफ CBI जांच की मांग