Coronavirus in Mumbai: अमिताभ के घर पर फिर कोरोना की दस्तक, स्टाफ में एक के कोविड-19 संक्रमित होने की खबर
Covid-19 In Mumbai: पिछले साल 11 जुलाई को कोरोना होने के चलते अमिताभ बच्चन को मुम्बई के विले पार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था.
![Coronavirus in Mumbai: अमिताभ के घर पर फिर कोरोना की दस्तक, स्टाफ में एक के कोविड-19 संक्रमित होने की खबर Coronavirus in Mumbai Corona Amitabh Bachchan House Two Staff Tested COVID-19 Positive ann Coronavirus in Mumbai: अमिताभ के घर पर फिर कोरोना की दस्तक, स्टाफ में एक के कोविड-19 संक्रमित होने की खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/879e4d499afd376b6e2170192a5f9b54_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid Cases In Mumbai: मुंबई में कोरोना तेज रफ्तार के साथ लोगों में फैलता जा रहा है. कोविड-19 महामारी ने अब बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन के घर पर एक बार फिर से दस्तक दे दी है. कोरोना के चलते अमिताभ एक बार फिर से परेशानी से जूझ रहे हैं. अमिताभ के घर पर स्टाफ में से एक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है.
अपने आखिरी लिखे ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने इस संबंध में खुद ही जानकारी देते हुए लिखा- घर में कोविड के हालात से गुजर रहा हूं और (फैन्स से) बाद में संपर्क साधूंगा....". 3-4 जनवरी की रात लिखे इस पोस्ट के ज़रिए अमिताभ ने घर में किसको कोविड हुआ है, इस संबंध में जानकारी नहीं दी है. ऐसे में इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के घर के किसी सदस्य को नहीं हुआ कोरोना
मगर एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया, "चिंता की बात नहीं है, अमिताभ बच्चन या फिर घर के किसी भी सदस्य को कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ है. घर के एक स्टाफ मेम्बर्स कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसका उल्लेख ब्लॉग में किया गया है." सूत्र ने इससे अधिक जानकारी देने से साफ मना कर दिया.
उल्लेखनीय है कि साल 2020 में 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अमिताभ बच्चन को मुम्बई के विले पार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था. इसके चार दिन बाद खबर आई थी कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और नातिन आराध्या बच्चन को कोरोना हो गया है. ऐसे में सभी को मुम्बई के इसी नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. गौरतलब है कोरोना से पीड़ित अमिताभ बच्चन को लगभग एक महीने तक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे, जबकि परिवार के बाकी सदस्यों को कुछ दिन पहले ही अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल गई थी.
प्रतीक्षा और जलसा बंगले में नियमित होती है जांच
अमिताभ के प्रतीक्षा और जलसा बंगले के सुरक्षाकर्मियों, माली और घर में काम करनेवाले अन्य सभी लोगों की रूटीन कोरोना जांच की जाती है. इनमें से 31 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें से एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर बीएमसी की ओर से साझा की गई है. अमिताभ के दोनों बंगलों में एक माली काम करता है और उसी को कोरोना हुआ है. उल्लेखनीय है कि कोरोना से ग्रस्त माली को कोरोना के किसी तरह तरह के लक्षण नहीं हैं. फिलहाल माली से संपर्क में नहीं होने के चलते अमिताभ अथवा परिवार के किसी भी सदस्य की कोरोना जांच नहीं की गई है. बीएमसी की ओर से दोनों बंगलों पर सैनिटाइजेशन और अन्य उपाय किये गये हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक से पहले कोरोना पॉजिटिव मिले दो मंत्री, डिप्टी सीएम रेणु देवी भी हुईं संक्रमित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)