Coronavirus in Telangana: तेलंगाना में संक्रमण के मामलों में गिरावट, 93.7 प्रतिशत पर पहुंची रिकवरी रेट
तेलंगाना में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है. राज्य में रोजाना सामने आ रहे मामलों में गिरावट देखी जा रही है. राज्य में जहां सोमवार को 2 हजार 524 कोरोना संक्रमण के मामले देखे गए, वहीं मगंलवार को 2 हजार 493 मामले निकलकर सामने आए हैं.
हैदराबादः देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होती दिखा रही है. इसी क्रम में तेलंगाना में रोजाना सामने आ रहे संक्रमितों के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. मंगलवार को तेलंगाना में कोरोना मामलों की संख्या गिरकर 2,493 दर्ज की गई. साथ ही राज्य में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी कम रही.
सामने आए 2 हजार से ज्यादा मामले
तेंलगाना में मंगलवार की शाम 5.30 बजे समाप्त 24 घंटे के दौरान 2,493 मामले दर्ज किए गए. यहां सोमवार को मामलों की संख्या 2,524 दर्ज की गई थी. यह गिरावट मंगलवार को किए गए परीक्षणों की अधिक संख्या के बावजूद देखने को मिली है. सोमवार को किए गए 87,110 परीक्षणों के मुकाबले मंगलवार को कुल 94,189 नमूनों का परीक्षण किया गया.
तेलंगाना में कोरोना से 3 हजार से ज्यादा की मौत
ताजा मामलों के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,80,844 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 15 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 3,296 हो गई है. राज्य में 24 घंटे की अवधि के दौरान कुल 3,308 लोग ठीक हुए.
93.7 प्रतिशत पर पहुंची रिकवरी रेट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में स्वस्थ होने वालों की संचयी संख्या बढ़कर 5,44,294 हो गई है. स्वस्थ होने की दर में और सुधार हुआ है और अब रिकवरी रेट 93.7 प्रतिशत हो गई है, जो राष्ट्रीय औसत 92.04 प्रतिशत से अधिक है. अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 33,254 हो गई. राज्य ने अब तक 1.52 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं. प्रति 10 लाख जनसंख्या पर परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 4,10,272 हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः
CBSE Class 12 Exam Cancelled: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल, पीएम मोदी की बैठक में लिया गया फैसला
क्या एक शख्स को दो अलग-अलग कोरोना वैक्सीन दी जा सकती है? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ये जवाब