कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों को बेड की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्पतालों को बिस्तरों की संख्या को कम से कम 40 प्रतिशत तक बढ़ाने की विशेष अनुमति देने का फैसला किया है.


अस्पतालों को बेड संख्या बढ़ाने के आदेश


उन्होंने कहा कि राज्य के निजी अस्पतालों को बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दी गई है, जिससे पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में कुल बिस्तरों की संख्या बढ़कर लगभग 30,000 हो जाएगी.


राज्य सचिवालय में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "आज हमने सभी अस्पतालों को अपनी बिस्तर क्षमता 40 प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष अनुमति देने का फैसला किया है. यहां पर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए यह निर्णय लिया गया." मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मेडिकल और सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.


9 लाख के पार हुआ संक्रमण का आंकड़ा


बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी तक कुल 9 लाख 16 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से अभी तक कुल 11 हजार 847 संक्रमितों की मौत हुई हैं. वहीं वर्तमान में एक लाख 21 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल राज्य में 7 लाख 82 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
तथागत रॉय ने कहा- बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे दिल्ली बुलाया, चुनाव परिणाम के बाद इन नेताओं पर उठाए थे सवाल


 


बंगाल में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के काफिले पर हमले के मामले में एक्शन, 8 गिफ्तार; 3 पुलिसकर्मी भी निलंबित