नई दिल्ली: भारत में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आये हैं जबकि 1129 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है. वहीं संक्रमण से 29,861 मरीजों की मौत हो गई है. लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.


भारत में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर की बात करें तो 63.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 29,557 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक पूरे देश में कोरोना संक्रमण से 7,82,606 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब देश में 4,26,167 ही एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है. वहीं एक्टिव केस और ठीक हुए मरीजों की संख्या में 3,56,440 का अंतर के गया है.


भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है


रिकवरी रेट


1- 20 जून को रिकवरी रेट 54.12 फीसदी था


2- 1 जुलाई को रिकवरी रेट 59.43 फीसदी था


3- 10 जुलाई को रिकवरी रेट 62.42 फीसदी पर पहुंच गया


4- 20 जुलाई को रिकवरी रेट 62.61 फीसदी हो गया


5- 23 जुलाई को 63.18% हो गया


मृत्यु दर में गिरावट दर्ज हुई है


1- 17 जून को 3.36 फीसदी मृत्यु दर


2- 1 जुलाई को 2.97 फीसदी


3- 21 जुलाई को 2.43 फीसदी


4- 23 जुलाई को मृत्यु दर 2.41 फीसदी हो गई


ये भारत के लिए भी राहत की बात है की रिकवरी यानी संक्रमण से ठीक होने की दर तेज़ी से बढ़ रही है. वहीं मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 जुलाई को आई विश्व स्वास्थ्य संगटन की सिट्यूएशन रिपोर्ट 182 के हवाले से कहा है कि भारत में प्रति दस लाख आबादी में सिर्फ 837 केस हैं जबकि विश्व में 1,841 हैं. वहीं भारत में दस लाख आबादी में सिर्फ 20.4 मौत ही है जबकि वैश्विक औसत 77 है.


भारत में कोरोना के खिलाफ सरकार 3 टी पॉलिसी है यानी टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट. इसके तहत भारत में टेस्टिंग काफी बढ़ा दी गई है. अब तक कुल 1,50,75,369 सैंपल टेस्ट हुए हैं जबकि पिछले 22 जुलाई को 3,50,823 सैंपल टेस्ट हुए हैं. वहीं भारत में टेस्टिंग लैब की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.


यह भी पढ़ें


कोरोना महामारी के बीच पटना AIIMS के 400 नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर गए, मरीजों की मुश्किलें बढ़ीं