देश के इन 11 राज्यों में हुई है कोरोना संक्रमण से 80 फीसदी से ज्यादा मौतें, पहले नंबर पर है महाराष्ट्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में हुई कुल 4,08,040 मौतों में से 3,27,486 मौत सिर्फ 11 राज्यों में हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले में कमी जरूर आई है, लेकिन कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है न ही इसका खतरा टला है. कोरोना संक्रमण से भारत में अब तक 4 लाख 8 हज़ार 40 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन भारत में 11 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण से 80 फीसदी से ज्यादा मौते हुई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में हुई कुल 4,08,040 मौतों में से 3,27,486 मौत सिर्फ 11 राज्यों में हुई है. ये 11 राज्य हैं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और गुजरात. इन 11 राज्यों में कोरोना संक्रमण से 10 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा कोरोना से मौत महाराष्ट्र में हुई है, जहां 1,25,528 लोगों की जान संक्रमण ने ली है.
महाराष्ट्र में 1,25,528, कर्नाटक में 35,779, तमिलनाडु में 33,371, दिल्ली में 25,012, उत्तर प्रदेश में 22,693, पश्चिम बंगाल में 17,903, पंजाब में 16,177, केरल में 14,489, छत्तीसगढ़ में 13,475, आंध्र प्रदेश में 12,986 और गुजरात में 10,073 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इन 11 राज्यों में 3,27,486 कोरोना से मौत हुई है, जोकि देश में कोरोना संक्रमण से कुल मौतों का 80.25 फीसदी है.
इसी तरह पिछले 24 घंटों में हुई 895 मौतों में 84.69 फीसदी मौतें पांच राज्यों में हुई हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और कर्नाटक. पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 494 मौतें हुई हैं. इसके बाद केरल में 109, ओडिशा में 58, तमिलनाडु में 49 और कर्नाटक में 48 लोगों की जान संक्रमण के चलते गई है.
पिछले 24 घंटों में 41,506 नए मामले सामने आए हैं और 895 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,08,37,222 हो गई है, जिसमें से 2,99,75,064 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,08,040 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है, उनकी संख्या 4,54,118 है जोकि कुल मामलों का 1.47 फीसदी है, वहीं रिकवरी रेट यानी कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 97.20% है जबकि मृत्यु दर 1.32% है.
भारत मे अब तक 37 करोड़ 60 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 37,60,32,586 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें 30,31,71,498 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 7,28,61,088 दोनों डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटो में यानी 10 जुलाई को 37,23,367 वैक्सीन डोज दी गई.