COVID 19 के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ी, विजय माल्या को लगा झटका | पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब साढ़े पांच बजे आंकड़े जारी किए, इसके मुताबिक भारत में अब तक 17,656 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 559 लोगों की मौत हुई है.
1. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज बढ़कर 17,656 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 559 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और 2842 लोग ठीक हुए हैं. https://bit.ly/2yqcqfw स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लॉकडाउन से पहले, कोरोना वायरस के मामले 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे, अब इसमें साढ़े सात दिन का समय लग रहा है. https://bit.ly/2Vopwmk 2. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल के शहरों में रेस्तरां खोलने, बस यात्रा की अनुमति देने और शहरी इलाकों में एमएसएमई उद्योगों को खोलने के सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि ये लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों को कमजोर बनाने के बराबर है. हालांकि राज्य सरकार ने कहा कि कुछ "गलतफहमी" है, जिसके कारण केंद्र ने लॉकडाउन दिशानिर्देशों को हल्का करने पर आपत्ति जताई. https://bit.ly/3ct6TDu 3. देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत सरकार ने अपनी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) पॉलिसी में बड़ा परिवर्तन किया. भारत की तरफ से लगाए गए निवेश नियंत्रण प्रावधानों को अब चीन ने भेदभाव भरा बताया है. चीन ने कहा कि ऐसा करना WTO नियमों और जी-20 में बनी सहमतियों के खिलाफ है. चीन ने भारत से सभी देशों से आने वाले निवेश को समान अनुमति देने की मांग की है. https://bit.ly/2wS99Fi 4. भारत से फरार विजय माल्या को ब्रिटेन की अदालत से बड़ा झटका लगा है. उसे प्रत्यर्पण के केस में हार मिली है. ऐसे में अब विजय माल्या के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. भगोड़े शराब कोरोबारी विजय माल्या ने भारत के हवाले किए जाने के आदेश के खिलाफ ब्रिटेन के हाई कोर्ट में अपील दायर की थी, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया. https://bit.ly/3aot2Sj 5. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पालघर में पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की. ठाकरे ने फोन पर बातचीत के दौरान गृह मंत्री को घटना की जानकारी दी और मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया. https://bit.ly/3bq3ntt बेबाक अंदाज से नम आंखों तक: कोरोना के बहाने एक अलग क़िस्म के CM योगी को देख सुन रहे हैं लोग https://bit.ly/2VGn8Xm अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.