नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 7466 नए मामले सामने आए हैं, जो अबतक एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कल 175 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 65 हजार 799 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4706 लोगों की मौत हो चुकी है. 71 हजार 106 लोग ठीक भी हुए हैं.

बता दें कि लॉकडाउन 4.0 का अंत होने में अब बस दो दिन का वक्त बाकी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बात की.  सूत्रों की माने तो गृहमंत्री ने लॉक डाउन बढ़ाया जाए या खत्म किया जाए? इस पर राज्यों के बात की है. हालांकि इसके अलावा कोरोना की रोकथाम में और क्या कदम उठाये जाएं, जैसे सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों की राय भी मांगी गई है. Coronavirus: 213 देशों में अबतक 59 लाख से ज्यादा संक्रमित, पिछले 24 घंटों में 4 हजार लोग मरे

राज्यवार आंकड़े-

क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल) ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 33 33 0
2 आंध्र प्रदेश 3251 2125 59
3 अरुणाचल प्रदेश 3 1 0
4 असम 856 104 4
5 बिहार 3296 1211 15
6 चंडीगढ़ 288 189 4
7 छत्तीसगढ़ 399 83 0
8 दिल्ली 16281 7495 316
9 गोवा 69 38 0
10 गुजरात 15562 8003 960
11 हरियाणा 1504 881 19
12 हिमाचल प्रदेश 276 70 5
13 जम्मू कश्मीर 2036 859 27
14 झारखंड 469 212 4
15 कर्नाटक 2533 834 47
16 केरल 1088 555 7
17 लद्दाख 73 43 0
18 मध्य प्रदेश 7453 4050 321
19 महाराष्ट्र 59546 18616 1982
20 मणिपुर 55 5 0
21 मेघालय  21 12 1
22 मिजोरम 1 1 0
23 ओडिसा 1660 887 7
24 पुद्दुचेरी 51 14 0
25 पंजाब 2158 1946 40
26 राजस्थान 8067 4817 180
27 तमिलनाडु 19372 10548 145
28 तेलंगाना 2256 1345 67
29 त्रिपुरा 242 167 0
30 उत्तराखंड 500 79 4
31 उत्तर प्रदेश 7170 4215 197
32 पश्चिम बंगाल 4536 1668 295
भारत में कुल मरीजों की संख्या 165799 71106 4706
भारत में काफ़ी आगे बढ़ा वैक्सीन पर काम बता दें कि भारत में कोरोना से लड़ने के लिए कई दवाइयों और वैक्सीन पर काम काफ़ी आगे बढ़ रहा है. सरकार के मुताबिक़ देश में 8 प्रकार के वैक्सीन पर निजी संस्थानों में जबकि 6 प्रकार के वैक्सीन पर सरकारी प्रयोगशालाओं में काम हो रहा है. जिन वैक्सीन पर निजी संस्थान और कम्पनियां काम कर रही हैं, उनमें से 4 पर काफ़ी प्रगति हो चुकी है. वहीं जिन वैक्सीन पर सरकारी लैबों में काम चल रहा है उनमें से 2-3 पर काम काफी आगे बढ़ चुका है. हालांकि सरकार ने ये नहीं बताया कि अभी वैक्सीन पर काम किस स्टेज पर है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी के पॉल ने उन दवाइयों के बारे में भी जानकारी दी जिनपर स्वदेश में ही काम चल रहा है ताकि उनका इस्तेमाल कोरोना महामारी के इलाज में हो सके. जिन दवाइयों पर काम हो रहा है उनमें Feviperasir, ACQH, BCG Vaccine, Micro Bacterium W, Arbidol और हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन (HCQ) शामिल हैं.