नई दिल्ली: महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों से जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश में संक्रमितों की संख्या 27 हजार 892 हो गई है. वहीं, अबतक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 6185 लोग ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले और मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. जानें राज्यवार आंकड़े.


किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?


स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 342, मध्य प्रदेश में 103, गुजरात में 151, दिल्ली में 54, तमिलनाडु में 24, तेलंगाना में 26, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 19, उत्तर प्रदेश में 29, पंजाब में 18, पश्चिम बंगाल में 20, राजस्थान में 33, जम्मू-कश्मीर में 6, हरियाणा में 3, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.


कोरोना से दुनिया भर में करीब 30 लाख लोग संक्रमित, मरने वालों की संख्या भी दो लाख के पार


यहां देखें राज्यवार आंकड़े-




आज सभी सीएम के साथ पीएम मोदी की बैठक


बता दें कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में किस तरह से आगे बढ़ना है, इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा कोरोना वायरस से जुड़े कई मामलों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. कोरोना संकय के बीचसिंगापुर यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में दावा किया गया है कि भारत में 21 मई के आस-पास कोरोना वायरस खत्म हो सकता है.


देश के कई इलाकों में मामले न के बराबर


एक ओर जहां भारत में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं ऐसे भी कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है जहां मामले ना के बराबर है. इसके अलावा ठीक होने वालों की संख्या भी काफी अच्छी है. ऐसे सात राज्य है जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 40 है, वहीं सबसे अच्छी बात है की इन सातों राज्यों में एक भी मौत नहीं हुई है. कोरोना वायरस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus: स्पेन में अबतक 23 हजार लोग मरे, 5 हफ्तों के बाद कल दर्ज की गई सबसे कम मौत


Coronavirus: अमेरिका में अबतक 55 हजार लोगों की मौत, 9 लाख 87 हजार से ज्यादा संक्रमित