देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार पार हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 21393 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 681 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 4258 लोग ठीक भी हुए हैं.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 269, मध्य प्रदेश में 80, गुजरात में 103, दिल्ली में 48, तमिलनाडु में 18, तेलंगाना में 23, आंध्र प्रदेश में 24, कर्नाटक में 17, उत्तर प्रदेश में 21, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, राजस्थान में 27, जम्मू-कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
वो दस बड़े राज्य जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं?
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5652 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 2407 मामले हैं. तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली में 2248 मामले, राज्यस्थान में 1890 मामले, तमिलनाडु में 1629, मध्य प्रदेश में 1592, उत्तर प्रदेश में 1449, तेलंगाना में 945, आंध्र प्रदेश में 813 और केरल में 438 मामले हैं.
टैली में देखें राज्यों का पूरा ब्यौरा-
ये भी पढ़ें-
COVID-19: 27 अप्रैल को राज्यों के सीएम के साथ फिर बैठक करेंगे पीएम मोदी, ये तीसरी चर्चा होगी
कोरोना को लेकर WHO की बड़ी चेतावनी- 'कोई गलती ना करें, वायरस लंबे समय तक हमारे साथ रहेगा'
विशेष सीरीज: चालाक चीन ने पहले कोरोना से दुनिया को बिठाया घर, अब 'खुफिया ऐप' से रखे है सब पर नज़र