(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली एयरपोर्ट पर गवर्नमेंट टीचर्स की नहीं लगेगी कोरोना ड्यूटी, विरोध के बाद आदेश वापस
Delhi Coronavirus News: दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना ड्यूटी (Corona Duty) लगाने के आदेश का टीचर्स ने विरोध किया था और इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे थे.
Coronavirus in India: दिल्ली एयरपोर्ट पर अब गवर्नमेंट टीचर्स की कोरोना ड्यूटी नहीं लगेगी. टीचर्स और दूसरे टीचिंग स्टाफ को एयरपोर्ट पर कोरोना ड्यूटी में तैनात करने का आदेश वापस ले लिया गया है. डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की तरफ से डीएम वेस्ट की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. ऑर्डर में कहा गया कि कोरोना ड्यूटी (Corona Duty) से टीचर्स और टीचिंग स्टाफ को मुक्त किया जा रहा है.
31 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए अलग-अलग शिफ्ट में 85 टीचर्स और अन्य टीचिंग स्टाफ की दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर ड्यूटी लगाई गई थी.
विरोध के बाद फैसला वापस
दिल्ली में डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर कोविड ड्यूटी पर तैनात करने के अपने आदेश को वापस लिया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्यूटी लगाने से शिक्षकों में काफी नाराजगी थी. कोरोना ड्यूटी लगाने के इस आदेश का टीचर्स ने विरोध किया था और इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. अब इस आदेश को वापस लेते हुए कहा गया है कि जरूरत पड़ी तो सिविल डिफेंस स्टाफ को एयरपोर्ट पर लगाया जाएगा.
चीन में कोरोना केस बढ़ने के बाद भारत सतर्क
चीन में कोरोना के नए वेरिएंट से मामलों में तेजी को देखते हुए भारत में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. तमाम राज्यों में कोरोना (COVID-19) को लेकर जांच तेज कर दी गई है. कोरोना से बचाव को लेकर कई दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. देश में 27 दिसंबर को पिछले 24 घंटे में 157 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के 3421 एक्टिव केस हैं.
कोरोना खतरे को देखते हुए तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार (27 दिसंबर) को कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे. उधर देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है. बूस्टर डोज पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: