नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है. भारत में अब कुल 101139 मरीज हैं. वहीं 3163 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2350 मरीज ठीक हुए हैं और कुल 39174 संक्रमित मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. देश में इस समय रिकवरी रेट 38.73 फीसदी है. वहीं देश में कुल 58802 एक्टिव मरीज है यानी वो जिनका इलाज जारी है. वहीं सिर्फ 2.9 फीसदी मरीजों को आईसीयू की जरूरत है. सबका इलाज अच्छे से चल रहा है.


भारत में 111 दिनों में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देश में मौत की दर 3 फीसदी के करीब है. वहीं दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में मौत की दर और प्रति लाख की आबादी पर मौत भी कम है. भारत में अब तक प्रति लाख आबादी पर लगभग 0.2 मौत है. पूरी दुनिया में प्रति लाख जनसंख्या पर 4.1 मौतें हैं. दुनिया में अब तक इस संक्रमण से 311847 लोगों की मौत हुई है. प्रति लाख आबादी पर बेल्जियम में 79.3, स्पेन में 59.2, यूनाइटेड किंगडम में 52.1, इटली में 52.8 और अमेरिका में 26.6 मौतें हैं.


वहीं इस संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका हुई है. अमेरिका में 87180, यूनाइटेड किंगडम में 34636, इटली में 31908, फ्रांस में 28059, स्पेन में 27650 और ब्राज़ील में 15633 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. वहीं भारत में अब तक 3163 लोगों की मौत हुई है. भारत में 385 सरकारी और 158 प्राइवेट लैब में अब तक 24,25,742 लोगों का टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1,08,233 लोगों का टेस्ट हुआ है. वहीं रोज टेस्टिंग की संख्या बढ़ती जा रही है.


विश्व स्वास्थ्य सभा में चीन को झटका, कोरोना वायरस के मानव शरीर में फैलने की होगी जांच