नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात लाख से ज्यादा हो गई है, वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार हो गई है.


भारत में कोरोना के कुल 7,19,665 मरीज हैं और 20,160 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 467 मरीजों मौत हुई है. वहीं 2,59,557 एक्टिव पेशंट हैं, जिनका इलाज चल रहा है.


भारत में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दुनिया के बाकी देशों मुकाबले स्थिति काफी बेहतर है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की सिचुएशन रिपोर्ट 168 के मुताबिक भारत में प्रति दस लाख जनसंख्या में कोरोना के केस और मौत सबसे कम है. भारत में 10 लाख जनसंख्या में सिर्फ 505.37 कोरोना के मामले हैं.


चिली में प्रति दस लाख जनसंख्या में 15459.8 कोरोना के मामले हैं, जबकि पेरू में 9070.8, अमेरिका में 8560.5, ब्राजील में 7419.1 और स्पेन में 5358.7 कोरोना के मामले प्रति दस लाख की जनसंख्या पर हैं. इन देशों के मुकाबले भारत काफी बेहतर स्थिति में है.


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट यह भी बताती है कि भारत में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी कम मौतें कोरोना से हुई हैं. भारत में प्रति दस लाख आबादी में मृत्यु का मामला 14.27 है, जबकि वैश्विक औसत इसकी 4 गुना अधिक 68.29 है. ब्रिटेन ने प्रति मिलियन जनसंख्या पर कोरोना संबंधित मौतों के 651.4 मामले देखे हैं. जबकि स्पेन में 607.1, इटली में 576.6, फ्रांस में 456.7 और अमेरिका में 391.0 हैं.


भारत में अब तक 4,39,947 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 15,515 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में रिकवरी रेट 61.13% है, जबकि मृत्यु दर 2.80%.


ये भी पढ़ें:

LAC से सटे फॉरवर्ड एयर बेस पर भारतीय वायुसेना अलर्ट, फाइटर जेट्स दिन-रात सीमाओं की कर रहे निगहबानी 

कानपुर कांड: विकास दुबे अब भी फरार, पुलिस ने उसके सहयोगियों के पोस्टर लगाए, 3 गिरफ्तार