Coronavirus: दक्षिण एशियाई देशों में सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुईं, पाकिस्तान दूसरे नंबर पर
भारत-पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान में 607 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इनमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. नेपाल में 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं. भूटान में पांच संक्रमण के केस हैं. वहीं मालदीव में दो ही मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है. अबतक इस वायरस से दुनिया में 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं करीब 1 लाख 14 हजार लोगों की मौत हुई है. सिर्फ दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं. जबकि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस मामले में दूसरे नंबर पर है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 9 हजार 152 है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अबतक 308 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या 5,374 हो गई है और देश में अबतक 93 लोगों की मौत हुई है. जो भारत से बहुत कम है.
दक्षिण एशिया के बाकी देशों का हाल
भारत-पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान में 607 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इनमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. दक्षिण एशिया के देशों में मौत के मामले में अफगानिस्तान तीसरे नंबर पर है. इसके बाद श्रीलंका में अबतक 210 मामले सामने आए हैं, जिनमें से कुल 7 लोगों की मौत हुई है.
इन तीन देशों में नहीं हुई कोई मौत
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं. भूटान में पांच संक्रमण के केस हैं. वहीं मालदीव में दो ही मामले सामने आए हैं. इन तीनों देशों में अभी तक कोई मौत नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-आंकड़े: अकेले एक शहर यानी न्यूयॉर्क में हैं दो बड़े देशों चीन-UK से ज्यादा कोरोना के मरीज
तीन महीने तक सैलरी से नहीं कटेगा PF का पैसा, भुगतान करेगी सरकार, बस पूरी करनी होगी ये शर्त