नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब छह बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में 905 कोरोना के मामले आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने राहत भरी खबर भी दी. अब तक 980 लोग रिकवर हो चुके हैं. 141 लोग एक दिन में रिकवर हुए हैं. COVID-19 के कुल मामलों की बात की जाए तो 9352 है और इनमें से 324 लोगों की मौत हुई है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पंद्रह राज्यों के जिन 25 जिलों में पहले मामले सामने आये थे, वहां पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला नहीं सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर कोर स्ट्रैटजी ग्रुप आणविक निगरानी, तीव्र एवं सस्ती नैदानिकी (जांच प्रक्रिया), नई दवाओं पर काम कर रहा है.


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अगले 6 सप्ताह तक जांच जारी रखने के लिए पर्याप्त भंडार है.


राज्यवार पढ़ें आंकड़े
राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 1985 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 217 लोग ठीक हुए हैं और 149 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 427, अंडमान निकोबार में 11, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 29, बिहार में 64, चंडीगढ़ में 21, छत्तीसगढ़ में 31, दिल्ली में 1154, गोवा में 7, गुजरात में 516, हरियाणा में 185, हिमाचल प्रदेश में 32, जम्मू-कश्मीर में 245, झारखंड में 19, कर्नाटक में 232, केरल में 376, लद्दाख में 15, मध्य प्रदेश में 564, मणिपुर में 2, मिजोरम में एक, ओडिशा में 54, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 151, राजस्थान में 804, तमिलनाडु में 1043, तेलंगाना में 504, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 35, उत्तर प्रदेश में 483 और पश्चमि बंगाल में 152 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.


कोरोना का प्रकोप: कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय