नई दिल्ली: कोविड (एनईजीवीएसी) के लिए वैक्सीन प्रबंधन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार पॉल ने देश में धीमे टीकाकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. डॉ वीके पॉल ने कहा है कि देश को एक दिन में एक करोड़ डोज लगाने की जरूरत है. इसके लिए हफ्तों भर उचित तैयारी करनी होगी. उन्होंने कहा कि देश वैक्सीन के उत्पादन में तेजी ला रहा है.
अगले तीन हफ्तों में 73 लाख तक ले जाने का लक्ष्य- पॉल
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘’हमने एक दिन में 43 लाख डोज संभव किए. हमें इसे अगले तीन हफ्तों में 73 लाख तक लाना चाहिए और इस लक्ष्य को पाने के लिए हमें एक प्रणाली बनानी चाहिए.’’ उन्होंने बताया कि केंद्र राज्यों के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित 50 फीसदी टीकों को 45+ समूह के लिए मुफ्त में खरीदेगा.’’
पॉल ने बताया कि केंद्र सरकार 2020 के मध्य से सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन प्रोड्यूसर्स के साथ लगातार जुड़ी हुई है और फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन और मॉडर्ना के साथ कई दौर की चर्चा हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस की स्पुतनिक वी कोविड वैक्सीन का निर्माण जल्द ही भारत में शुरू होगा, क्योंकि देश ने भारतीय कंपनियों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के काम को पूरा कर लिया है.
देश में साल के आखिर तक होगा 259 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन- सरकार
वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि भारत 2021 के आखिर तक अलग-अलग टीकों की 259 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र देश में वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए सभी कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक टीकों का मासिक उत्पादन 59 करोड़ खुराक तक हो जाएगा.
रेड्डी ने खुलासा किया कि केंद्र ने मई में 8.80 करोड़ टीकों के उत्पादन की व्यवस्था की है. जून में यह संख्या 10 करोड़, जुलाई में 17 करोड़, अगस्त में 19 करोड़ और सितंबर में 42 करोड़ हो जाएगी. उन्होंने कहा, "अक्टूबर में उत्पादन बढ़कर 46 करोड़ और नवंबर में 56 करोड़ हो जाएगा. दिसंबर तक टीकों का मासिक उत्पादन 59 करोड़ हो जाएगा." मंत्री ने कहा कि देश में 16 कंपनियां टीकों का निर्माण करेंगी.
यह भी पढ़ें-