कोरोना अपडेट: एक दिन की राहत के बाद नए केस में उछाल, 24 घंटे में आए 15,968 कोरोना मरीज, 202 की गई जान
देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,04,95,147 है जिसमें 2,14,507 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक कुल 1,51,529 लोग कोरोना के चलते काल के गाल में समा चुके हैं. आईसीएमआर ने बताया कि 12 जनवरी तक देश में कुल 18,34,89,114 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसमें बीते दिन 8,36,227 सैंपल टेस्ट किए गए.
नई दिल्ली: एक दिन की राहत के बाद देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए. इनमें से 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 202 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई.
आंकड़ों के अनुसार 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,14,507 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.04 प्रतिशत है.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. आईसीएमआर ने बताया कि 12 जनवरी तक देश में कुल 18,34,89,114 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसमें बीते दिन 8,36,227 सैंपल टेस्ट किए गए.
देश के प्रमुख राज्यों का हाल राजधानी दिल्ली का हाल दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर एक प्रतिशत से काफी नीचे बनी रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह जनवरी में नौवीं बार है जब दैनिक मामले 500 से कम आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि महानगर में संक्रमण के मामले 6.3 लाख हो गए. बीमारी से 16 और मौतें होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 10,707 हो गई. दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या मंगलवार को घटकर 3,179 रह गई, जो पिछले दिन 3,354 थी. कोविड-19 संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,30,892 हो गई है.
मध्य प्रदेश का हाल मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,49,553 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,726 हो गयी है. प्रदेश में कुल 2,49,553 संक्रमितों में से अब तक 2,38,328 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,499 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मंगलवार को 615 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
उत्तर प्रदेश का हाल उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 511 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,94, 175 पहुंच गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से अब तक कुल 8,514 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 511 नये मामले सामने आये जबकि इसी अवधि में 789 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 10,560 मरीजों का उपचार चल रहा है.
16 जनवरी से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण मिशन हिन्दुस्तान की धरती पर 16 जनवरी से शुरू होने वाला है. कोविड-19 वैक्सीन की 54.72 लाख खुराक मंगलवार शाम 4 बजे तक पहुंचायी गई. 14 जनवरी तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक से 55 लाख खुराक मिल जाएगी. वैक्सीन अभियान के पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को भारत में इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन मिली दो वैक्सीन दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को देशभर में पहुंचाने का मेगा ऑपरेशन जारी, भारत बायोटेक के टीके की पहली खेप भी दिल्ली पहुंची आज 20 से ज्यादा शहरों तक होगी कोरोना वैक्सीन की सप्लाई, 16 जनवरी से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम