Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 22 हजार 65 नए मामले, पिछले 5 महीनों में सबसे कम
ICMR ने बताया है कि कोरोना वायरस के लिए कल तक कुल 15 करोड़ 55 लाख 60 हजार 655 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख 93 हजार 665 सैंपल कल टेस्ट किए गए.भारत में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में सबसे ज्यादा मौत 11 राज्यों में हुईं हैं. भारत में हुई कुल मौतों में 85% मौत इन 11 राज्यों में हुई है.
![Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 22 हजार 65 नए मामले, पिछले 5 महीनों में सबसे कम Coronavirus India Latest update 15th december 2020 Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 22 हजार 65 नए मामले, पिछले 5 महीनों में सबसे कम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/07150652/CORONAVIRUS_Latest-Update_4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 65 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात ये है कि पिछले पांच महीनों में ये आंकड़ा सबसे कम है. पिछले दिन 354 लोगों की मौत हुई है. भारत के लिए राहत की बात ये है की अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है. इस समय भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.98% जबकि मृत्यु दर 1.45% है.
देश में एक लाख 43 हजार 709 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 99 लाख 6 हजार 165 हो गई है. अबतक देश में एक लाख 43 हजार 709 लोगों की मौत हुई है. कल कुल 34 हजार 477 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख 39 हजार 820 रह गई है. अबतक 94 लाख 22 हजार 636 लोगों ने इस महामारी से जंग जीती है.
15 करोड़ 55 लाख 60 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि कोरोना वायरस के लिए कल तक कुल 15 करोड़ 55 लाख 60 हजार 655 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख 93 हजार 665 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
A total of 15,55,60,655 samples tested for #COVID19 up to 14th December. Of these, 9,93,665 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/kPq0tOONkE
— ANI (@ANI) December 15, 2020
सबसे ज्यादा मौत 11 राज्यों में हुईं
भारत में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में सबसे ज्यादा मौत 11 राज्यों में हुईं हैं. भारत में हुई कुल मौतों में 85% मौत इन 11 राज्यों में हुई है. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश.
महाराष्ट्र में अब तक करीब 48 हजार लोग मरे
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा कोरोना से मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में अब तक करीब 48 हजार लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है. भारत में हुई कोरोना संक्रमण से मौत में 33.62% मौत अकेले महाराष्ट्र में रिपोर्ट हुई हैं. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौतें कर्नाटका और तमिलनाडु में हुई हैं. कर्नाटक में अब तक 12 हजार लोगों की मौत हुई है और ये भारत में हुई कुल मौतों का 8.33% है.
यह भी पढ़ें-
फाइजर की कोरोना वैक्सीन को सिंगापुर ने दी मंजूरी, इस महीने मिलेगी पहली खेप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)