Coronavirus Cases Today: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 24 हजार 492 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 131 लोगों की मौत हो गई. कल 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. देश में अबतक तीन करोड़ 29 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अबतक एक लाख 58 हजार 856 लोगों की मौत


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 9 हजार 831 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 58 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर दो लाख 23 हजार 432 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 27 हजार 543 है. कल 20 हजार 191 लोग डिस्चार्ज हुए. देश में अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 47 हजार 432 से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.


अबतक 22 करोड़ 82 लाख 80 हजार 763 सैंपल टेस्ट हुए


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 82 लाख 80 हजार 763 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8 लाख 73 हजार 350 सैंपल कल टेस्ट किए गए.


पांच राज्यों में 78 फीसदी से ज्यादा नए मामले सामने आए


महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और 78.41 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों में रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ रही है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा. केरल में पिछले एक महीने से मामलों की संख्या घट रही है. भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों का 77 फीसदी मामला महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से है.


यह भी पढ़ें-


Corona Guidelines: महाराष्ट्र में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी, शादी-अंतिम संस्कार के लिए भी बने नियम


फिर लौट रहा कोरोना: देश में 58% मामले महाराष्ट्र से, पंजाब में रद्द हुई परीक्षाएं, जानें अन्य राज्यों का हाल