एक्सप्लोरर

देश में कोरोना के मोर्चे पर राहत की खबर, सात महीने बाद एक दिन में 11 हजार से कम नए केस मिले

आईसीएमआर ने बताया कि देश में 18 जनवरी तक 18,78,02,827 कोरोना सैंपल की जांच की गई. इसमें से 7,09,791 सैंपल की जांच कल की गई.

नई दिल्ली:  भारत में बीते सात महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे कम 10,064 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,05,81,837 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,02,28,753 हो गई. मंत्रालय द्वारा जारी सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 137 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,52,556 पर पहुंच गई. संक्रमण से एक दिन में मरने वालों की संख्या भी बीते करीब आठ महीने में सबसे कम है.

इसमें बताया गया कि संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है और यह 1,02,28,753 है. इसके साथ ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 96.66 फीसदी हो गई है. वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है. देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या तीन लाख से कम बनी हुई है. वर्तमान में 2,00,528 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.90 फीसदी है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख से अधिक, 29 अक्टूबर को 80 लाख से अधिक और 20 नवम्बर को 90 लाख से अधिक हो गए थे. कुल मामले 19 दिसम्बर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 जनवरी तक कुल 18,78,02,827 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 7,09,791नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

जानिए देश के प्रमुख राज्यों का हाल बिहार- कोविड-19 के 144 नए मामले, तीन लोगों की मौत बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए मामले आए तथा संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में संक्रमण से अब तक 1460 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण के 2,58,883 मामले आए हैं. बिहार में वर्तमान में 3509 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में 16 जनवरी को कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. पहले ही दिन राज्य में 18,122 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया.

मध्यप्रदेश- कोरोना वायरस संक्रमण के 304 नए मामले, तीन लोगों की मौत मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 304 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,51,882 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,756 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’

उत्तराखंड में 120 नए कोविड मामले उत्तराखंड में सोमवार को 120 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि छह अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. इस बीच, प्रदेश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान में सोमवार को 34 जगहों पर 1961 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. सोलह जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 4237 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 120 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 94,923 हो गयी है.

लक्षद्वीप में कोविड-19 का पहला मामला आया देश में कोरोना वायरस संक्रमण की शुरूआत के करीब एक साल बाद केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में कोविड-19 का पहला मामला सोमवार को सामने आया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडिया रिजर्व बटालियन के जवान को संक्रमित पाया गया है जो तीन जनवरी को जहाज से कोच्चि से कवरत्ती के लिए रवाना हुए थे. सोमवार को वह संक्रमित पाये गये. सूत्रों के मुताबिक संक्रमित जवान इस केंद्रशासित प्रदेश के निवासी नहीं हैं. इससे पहले लक्षद्वीप में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया था.

झारखंड- पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से कोई मौत नहीं झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. राज्य में अभी तक संक्रमण से 1050 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 87 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,17,686 हो गयी है. झारखंड में 1,15,411 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 1225 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. जबकि 1,050 अन्य की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र, गोवा, जम्मू कश्मीर और मेघालय में कोरोना का हाल महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,924, गोवा में 53, जम्मू कश्मीर में 82 और मेघालय में तीन नये मामले सामने आये जिससे इन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमितों की संख्या क्रमश:19,92,683 , 52,458, 1,23,425 और 13,707 हो गयी. संबंधित राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस महामारी के 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50,473 पर पहुंच गई है.

गोवा के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस प्रदेश में किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नही हुई. प्रदेश में इस दौरान काविड-19 के 66 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही 50,837 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में अबतक 756 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं. सोमवार को प्रदेश में 1,085 नमूनों की जांच हुई और इस तरह अबतक 4,29,020कोविड-19 परीक्षण हेा चुके हैं.

जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि 82 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1,23,425 हो गयी तथा एक मरीज की जान चले जाने से मृतकों की संख्या 1,922 हो गयी. अधिकारियों के अनुसार जम्मू संभाग से 36 और कश्मीर संभाग से 46 नये मरीज सामने आये. फिलहाल केंद्रशासित प्रदेश में 1,111 मरीज उपचाररत हैं जबकि 1,20,392 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जम्मू संभाग में पिछले 24 घंटे में एक रोगी की जान चली गयी.

मेघालय के स्वास्थ्य अधिकारी अमन वार ने बताया कि राज्य में पिछले आठ महीने में सोमवार को सबसे कम तीन नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या 13,707 हो गयी. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को राज्य में तीन मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही अबतक 13,415लेाग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 148मरीज उपचाररत हैं जबकि अबतक 144 मीरज अपनी जांच गंवा चुके हैं. राज्य में अबतक 3.18 लोग काविड-19 जांच करवा चुके हैं.

केवल महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल में कोरोना का हाल महाराष्ट्र, केरल और पश्चिम बंगाल ही देश में ऐसे राज्य रह गए हैं जहां कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की दैनिक संख्या दो अंकों में है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों से यह पता चला. इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 50 लोगों की, केरल में 21 की, पश्चिम बंगाल में 12 संक्रमितों की कोविड-19 से मौत हुई वहीं अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इस अवधि में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या दस से भी कम रही. बीते 24 घंटे में भारत में 150 से भी कम लोगों की मौत हुई जो करीब आठ महीने की अवधि में सबसे कम है.

यह भी पढ़ें- ABP Opinion Poll: किसका होगा बंगाल? टीएमसी, बीजेपी या लेफ्ट-कांग्रेस देश में अब तक 3,81,305 लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन, आए साइड इफेक्ट के 580 मामले

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

यूपी-बिहार के रूट पर कोहरा ही कोहरा, 26 ट्रेनें घंटों लेट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट
यूपी-बिहार के रूट पर कोहरा ही कोहरा, 26 ट्रेनें घंटों लेट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट
जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 50 दिन पूरे, पानी पीने में भी हो रही दिक्कत, 111 किसान आज से करेंगे ये काम
पंजाब: जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 50 दिन पूरे, पानी पीने में भी हो रही दिक्कत
टीम इंडिया के 'पोस्टर बॉय' बनने वाले थे Shubhman Gill, अब अधर में लटका है करियर; पूर्व क्रिकेटर ने समझाई पूरी कहानी
टीम इंडिया के 'पोस्टर बॉय' बनने वाले थे शुभमन गिल, अब अधर में लटका है करियर
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल गिरफ्तार, मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में कार्रवाई
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल गिरफ्तार, मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में कार्रवाई
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi Elections 2025: आज New Delhi सीट से नामांकन दाखिल करेंगे Arvind Kejriwal | Breaking NewsMAHAKUMBH 2025: एयरोस्पेस इंजीनियर से ज्ञानी संत तक की अद्भुत यात्रा-अभय सिंह बाबा | ABP NEWSDelhi Election :नई दिल्ली सीट से आज Parvesh Verma का भी नामांकन , नामांकन से पहले करेंगे रोड शोDelhi Election: गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले मामले में ED को दी केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की इजाजत

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
यूपी-बिहार के रूट पर कोहरा ही कोहरा, 26 ट्रेनें घंटों लेट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट
यूपी-बिहार के रूट पर कोहरा ही कोहरा, 26 ट्रेनें घंटों लेट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट
जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 50 दिन पूरे, पानी पीने में भी हो रही दिक्कत, 111 किसान आज से करेंगे ये काम
पंजाब: जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 50 दिन पूरे, पानी पीने में भी हो रही दिक्कत
टीम इंडिया के 'पोस्टर बॉय' बनने वाले थे Shubhman Gill, अब अधर में लटका है करियर; पूर्व क्रिकेटर ने समझाई पूरी कहानी
टीम इंडिया के 'पोस्टर बॉय' बनने वाले थे शुभमन गिल, अब अधर में लटका है करियर
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल गिरफ्तार, मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में कार्रवाई
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल गिरफ्तार, मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में कार्रवाई
MSCI INDIA Index: कोफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर पेटीएम समेत 8 कंपनियां बन सकती हैं हिस्सा, शेयर बाजार में क्या बदल जाएगा
क्या है MSCI INDIA Index, आठ बड़ी कंपनियां हो सकती हैं इसमें शामिल
केंद्र और राज्य की सुरक्षा में क्या होता है अंतर, जानें इन्हें कौन ले सकता है वापस
केंद्र और राज्य की सुरक्षा में क्या होता है अंतर, जानें इन्हें कौन ले सकता है वापस
कैसे बन सकते हैं नौसेना में नाविक? ज्वाइन करते ही मिलती है इतनी सैलरी
कैसे बन सकते हैं नौसेना में नाविक? ज्वाइन करते ही मिलती है इतनी सैलरी
नींबू से ज्यादा इन 8 फ्रूट में पाया जाता है विटामिन सी, अपनी डाइट में जरूर करें शामिल
नींबू से ज्यादा इन 8 फ्रूट में पाया जाता है विटामिन सी, अपनी डाइट में जरूर करें शामिल
Embed widget