Coronavirus Case: देश में आज करीब 60 हजार नए मामले दर्ज, अक्टूबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा
Coronavirus Case 26 March 2021 in India: पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 59 हजार 118 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में कल कोरोना से 257 लोगों की मौत हो गई है. जानिए आज की ताजा स्थिति क्या है.
![Coronavirus Case: देश में आज करीब 60 हजार नए मामले दर्ज, अक्टूबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा Coronavirus India Latest Update 26 March 2021 Coronavirus Case: देश में आज करीब 60 हजार नए मामले दर्ज, अक्टूबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/26145407/corona-new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस फिर से अपना कहर बरपा रहा है. दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के साथ एक बार फिर रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 59 हजार 118 नए मामले सामने आए हैं. पिछली बार 12 अक्टूबर 2020 को 59 हजार से कम केस दर्ज हुए थे. वहीं, देश में कल कोरोना से 257 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कल 32 हजार 987 लोग ठीक भी हुए हैं. जानिए आज की ताजा स्थिति क्या है.
- कुल मामले- एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 12 लाख 64 हजार 637
- कुल एक्टिव केस- चार लाख 21 हजार 66
- कुल मौत- एक लाख 60 हजार 949
- कुल टीकाकरण- 5 करोड़ 55 लाख चार हजार 440
देश में सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की
देश में सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां से 60 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, करीब 75 फीसदी एक्टिव केस सिर्फ तीन राज्य महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में हैं. देश के कुल एक्टिव केस के 63 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र में है. केरल में 6.22% और पंजाब में 5.19% है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 35,952 नए मामले सामने आए हैं. 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मौत हो गई. अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 26 लाख 833 हो गई है. जबकि अबतक कुल 22 लाक 83 हजार 37 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में 53 हजार 795 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब दो लाख 62 हजार 685 लोगों का इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटो में सामने आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से करीब 81 फीसदी मामले 6 राज्यों से सामने आए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात. सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.
भारत में कोरोना का यूके-अफ्रीकी और ब्राजीलियन वेरिएंट
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक चिंता वाली बात ये भी है कि अब कोरोना के नए म्यूटेंट के केस भारत में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना का यूके-अफ्रीकी और ब्राजीलियन वेरिएंट भारत में आ चुका है.
यह भी पढ़ें-
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा- TMC राष्ट्र विरोधी है, ये देश के अंदर दूसरे देश की बात करती है
‘स्वेज नहर’ में फंसा विशाल कार्गो जहाज, जानिए इसके फंसने से आपकी जेब पर क्यों पड़ सकता है बुरा असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)