एक्सप्लोरर

कुछ दिनों के राहत की बाद फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 18,855 नए मरीज मिले, अब तक 29 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

देश में अब तक कोरोना के कुल 1,07,20,048 मरीज हैं. इनमें से 1,71,686 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. वहीं 1,54,010 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई है. अब तक 1,03,94,352 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 29,28,053 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,20,048 हो गई है. संक्रमितों में से 1,03,94,352 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में इजाफा हुआ है और यह 96.96 प्रतिशत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 163 और लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से मतृकों की संख्या बढ़कर 1,54,010 हो गई है.

उसने बताया कि संक्रमित होने के बाद अब तक 1,03,94,352 लोग ठीक हो गए हैं और इसी के साथ संक्रमितों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है. देश में लगातार 10 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है. अभी 1,71,686 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.60 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक 19,50,81,079 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 7,42,306 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 163 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 50, छत्तीसगढ़ में 35, केरल में 19, पंजाब और पश्चिम बंगाल में नौ-नौ, दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से छह-छह लोगों की मौत हुई.

जानिे राज्यों का हाल- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नये मामले सामने आये महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 20,18,413 हो गई. राज्य में इस महामारी से दिन के दौरान 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 50,944 पर पहुंच गई है. अधिकारी ने बताया कि कुल 3,181 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हो गये है जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 19,23,187 पर पहुंच गई है. राज्य में अभी 43,048 मरीजों का इलाज चल रहा है.

गुजरात में कोविड-19 के 346 नये मामले सामने आये, 602 संक्रमण मुक्त हुए गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 346 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,60,566 हो गयी है. प्रदेश में महामारी के कारण दो और मरीजों की मौत हुयी है जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 4,384 पर पहुंच गया है. प्रदेश में गुरुवार को 602 लोग ठीक हुए हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,52,464 हो गयी है.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 226 नए मामले, तीन लोगों की मौत मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,54,496 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,802 हो गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, खरगोन एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 608, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 251 एवं ग्वालियर में 224 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 202 नये मामले सामने आये. बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब बढ़कर 1,72,606 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,590 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 2,079 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं चंडीगढ़ में संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,855 हो गई.

राजस्थान में दो और लोगों की मौत, 85 नये मामले सामने आए राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जबकि 85 नये मामले सामने आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,17,189 हो गई है. बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक मरने वालो की संख्या 2763 हो गई है. 33 जिलों में से 16 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है. इस दौरान संक्रमण के 85 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,189 हो गयी जिनमें से 2559 रोगी उपचाराधीन हैं. नये मामलों में जयपुर में 17, नागौर में 12, अजमेर में 10, उदयपुर में 9 नये संक्रमित व्यक्ति शामिल हैं.

झारखंड में कोरोना से तीन और लोगों की मौत झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार को तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1069 हो गयी वहीं संक्रमण के 62 नये मामले सामने आये. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 118557 हो गयी. राज्य में तीन और व्यक्तियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी. उनमें दो रांची के और एक धनबाद के रहने वाले थे. इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में 62 नये मामले दर्ज किये गये. झारखंड में अब तक 116818 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 670 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

बिहार में कोरोना वारयरस संक्रमण से दो और संक्रमितों की मौत बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में महामारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1492 पर पहुंच गयी. प्रदेश के खगडिया तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम चार बजे से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,60,359 पर पहुंच गयी.

हरियाणा में कोरोना वायरस के 97 नए मामले, तीसरे दिन भी कोई मौत नहीं हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 97 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा लगातार तीसरे दिन किसी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि हरियाणा में कुल मामले 2,67,601 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3014 है. नए मरीजों में गुरुग्राम के 19 और फरीदाबाद के नौ मामले शामिल हैं. बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1240 है जबकि 2,63,347 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में कोरोना के बाद पटरी पर लौटेगा विकास, नया रिकॉर्ड कायम करेंगे सड़क परिवहन और रेलवे

कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान उत्साहित नजर आए लाभार्थी, जानें- कहां बनाया गया सेल्फी बूथ

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कोलकाता से दिल्ली तक इन शहरों में फीकी हुई दिवाली, कहीं उठी आग की लपटें, कहीं बस जलकर खाक
कोलकाता से दिल्ली तक इन शहरों में फीकी हुई दिवाली, कहीं उठी आग की लपटें, कहीं बस जलकर खाक
Bihar Politics: 'कॉन्सेप्ट अच्छा है लेकिन...', वन नेशन वन इलेक्शन पर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर
'कॉन्सेप्ट अच्छा है लेकिन...', वन नेशन वन इलेक्शन पर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, ऋषभ पंत को कर दिया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, ऋषभ पंत को कर दिया रिलीज
Tuberculosis Disease: कोरोना की जगह ले सकता है TB, हर साल इतने लाख लोग हो रहे हैं बीमार
कोरोना की जगह ले सकता है TB, हर साल इतने लाख लोग हो रहे हैं बीमार
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Diwali Celebration At Lal Chowk : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर मनाई गई दिवाली !Delhi Politics : दिल्ली में बीजेपी को झटका, ब्रह्म सिंह तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए | abp newsShikhar Sammelan LIVE: महायुति के खिलाफ क्या है पटोले का प्लान? नाना पटोले EXCLUSIVEBreaking: अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए  Brahm Singh Tanwar  | ABP News |

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कोलकाता से दिल्ली तक इन शहरों में फीकी हुई दिवाली, कहीं उठी आग की लपटें, कहीं बस जलकर खाक
कोलकाता से दिल्ली तक इन शहरों में फीकी हुई दिवाली, कहीं उठी आग की लपटें, कहीं बस जलकर खाक
Bihar Politics: 'कॉन्सेप्ट अच्छा है लेकिन...', वन नेशन वन इलेक्शन पर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर
'कॉन्सेप्ट अच्छा है लेकिन...', वन नेशन वन इलेक्शन पर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, ऋषभ पंत को कर दिया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, ऋषभ पंत को कर दिया रिलीज
Tuberculosis Disease: कोरोना की जगह ले सकता है TB, हर साल इतने लाख लोग हो रहे हैं बीमार
कोरोना की जगह ले सकता है TB, हर साल इतने लाख लोग हो रहे हैं बीमार
जब ऋषि कपूर के इस एक्ट्रेस संग फिल्म करने से परेशान हो गई थीं नीतू सिंह, करने लगी थीं शक
जब ऋषि कपूर के इस एक्ट्रेस संग फिल्म करने से परेशान हो गई थीं नीतू सिंह, करने लगी थीं शक
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 2 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, केएल राहुल हो गए रिलीज
पंजाब किंग्स ने 2 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, केएल राहुल हो गए रिलीज
एयर पॉल्यूशन के कारण लंग्स में हो सकते हैं गंभीर इंफेक्शन, खुद को बचाने के लिए करें ये योग आसन
एयर पॉल्यूशन के कारण लंग्स में हो सकते हैं गंभीर इंफेक्शन, खुद को बचाने के लिए करें ये योग आसन
महाराष्ट्र में दिवाली के दिन कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, इस नेता का पार्टी से इस्तीफा, BJP में हुए शामिल
महाराष्ट्र में दिवाली के दिन कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, इस नेता ने थामा BJP का दामन
Embed widget