Coronavirus India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 14 हजार 989 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 98 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक एक करोड़ 56 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जानिए देश में आज कोरोना की स्थिति क्या है.
अबतक एक लाख 55 हजार 813 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 39 हजार 516 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 346 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 70 हजार 126 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 44 है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 56लाख 20 हजार 749 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
कोरोना रोकथाम के लिए बनी उच्च स्तर की मल्टी-डिसीप्लीनरी टीम
कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में उच्च स्तर की मल्टी-डिसीप्लीनरी टीम बना दी हैं. ताकि यहां महामारी पर काबू पाने के लिए सख्ती से और तेजी से उपाय किए जा सकें.
यह तीन सदस्यीय टीमों को नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे. ये टीमें राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे और कोविड -19 मामलों की संख्या में हाल ही में हुई वृद्धि के कारणों का पता लगाएंगे. साथ ही वे कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भी काम करेंगे.
2021 के आखिर तक भी खत्म नहीं होगा कोरोना- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अगर हम इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि 2021 के अंत तक कोरोना खत्म हो जाएगा, तो यह 'अवास्तविक' है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन के आपातकालीन मामलों के निदेशक डॉ. माइकल रयान ने कहा, "मेरे ख्याल से इस साल के अंत तक कोविड के खत्म होने के बारे में सोचना असामयिक है और अवास्तविक भी है." उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मेरा यह भी मानना है कि अगर हम सूझबूझ से काम ले, तो अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या, महामारी से संबंधित मौतों सहित अन्य त्रासदियों को खत्म कर सकते हैं."
यह भी पढ़ें-
Bengal Elections: ममता के विधायक ने पहले छोड़ी TMC, फिर वापस आए-फिर गए, अब थामा BJP का हाथ