Coronavirus India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 12 हजार 899 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 107 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक करीब साढ़े 44 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अबतक एक लाख 54 हजार 703 लोगों की मौत


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ सात लाख 90 हजार 183 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 54 हजार 703 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब एक लाख 55 हजार 25 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक लाख चार लाख 80 हजार 455 है. देश में कुल 44 लाख 49 हजार 552 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.


देश में रिकवरी दर 97 प्रतिशत


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 92 लाख 16 हजार 19 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से सात लाख 42 हजार 841 सैंपल कल टेस्ट किए गए. इस वक्त देश में रिकवरी दर 97 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें-


रिहाना के किसान समर्थन ट्वीट पर सरकार बोली- #IndiaAgainstPropaganda, विपक्ष ने भी कसा तंज


किसान आंदोलन पर अमेरिका की पहली प्रतिक्रिया, कहा- मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए