Corona in India: पिछले 24 घंटों में सामने आए 16838 नए मामले, अबतक 1.80 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 99 लाख 40 हजार 742 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 61 हजार 834 सैंपल कल टेस्ट किए गए.ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 73 हजार 761 पहुंच गई है.
![Corona in India: पिछले 24 घंटों में सामने आए 16838 नए मामले, अबतक 1.80 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन Coronavirus India latest update 5th March Corona in India: पिछले 24 घंटों में सामने आए 16838 नए मामले, अबतक 1.80 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22181828/corona-2021.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार838 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 113 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जानिए देश में आज कोरोना की स्थिति क्या है.
अबतक एक लाख 57 हजार 548 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 73 हजार 761 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 548 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 76 हजार 319 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 39 हजार 894है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 80 लाख 5 हजार 503 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
अबतक 21 करोड़ 99 लाख 40 हजार 742 सैंपल टेस्ट हुए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 99 लाख 40 हजार 742 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 61 हजार 834 सैंपल कल टेस्ट किए गए
एक दिन में रिकॉर्ड 11 लाख टीके लगे
बता दें कि राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के 48वें दिन यानि बृहस्पितवार को शाम सात बजे तक कुल 10 लाख 93 हजार 954 टीके लगे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. एक मार्च से शुरू हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 45 या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाने की शुरुआत हुई.
यह भी पढ़ें-
Bengal Elections: पहले चरण से एक दिन पहले बांग्लादेश जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्या है चुनाव कनेक्शन
नीता अंबानी का एलान- रिलायंस के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारवालों को फ्री लगेगी कोरोना वैक्सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)