Coronavirus India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 9 हजार 110 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 78 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक करीब साढ़े 62 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अबतक एक लाख 55 हजार 80 लोगों की मौत


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ आठ लाख 47 हजार 304 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 55 हजार 158 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब एक लाख 43 हजार 625 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 48 हजार 521 है. देश में अबतक कुल 62 लाख 59 हजार 8 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.


रिकवरी दर बढ़कर अब 97.05 फीसदी हुई


बता दें कि देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 97.05 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 फीसदी हो गई है. कुल 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पांच हजार से कम सक्रिय मामले हैं. वहीं, कुल सक्रिय मामलों में से 79.69 फीसदी पांच राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. अकेले भारत के कुल सक्रिय मामलों में से संचयी रूप से (69.41 फीसदी) दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र से हैं.


देश में अबतक 20 करोड़ 25 लाख  टेस्ट हुए


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20 करोड़ 25 लाख 87 हजार 752 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से छह लाख 87 हजार 138 सैंपल कल टेस्ट किए गए.


यह भी पढ़ें-


बिहार: आज 12.30 बजे होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, यहां जानिए कंफर्म मंत्रियों की पूरी लिस्ट


शिवसेना का अमित शाह पर कड़ा प्रहार, सामना में लिखा- ‘आपसे कोकण के भूत भी नहीं डरते’